Skip to main content

Posts

Showing posts with the label hospital

सदर अस्पताल मोतिहारी का अल्ट्रासाउंड चालू नही हुआ तो होगा भीषण आन्दोलन: अनिकेत रंजन

बिहार नवयुवाक सेना के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि सदर अस्पताल मोतिहारी में लगभग महीनों से बंद पड़े अल्ट्रासाउंड जिसे जिले के तमाम गरीब एवं पिछडो का इलाज आसानी से हो जाता था। उनका पसंद करके इलाज आसानी से नही हो पा रहा है, वही अल्ट्रासाउंड बंद होने से तमाम गरीबों को बाहर जाना पड़ रहा है जहां पर लगभग ₹1000 रुपये निजी केंद्रों पर  देने पड़ते हैं और वही पर दलालों के द्वारा कमीशन का खेल किया जाता है। आगामी 10 दिनों की अंदर अगर सदर हॉस्पिटल मोतिहारी में अल्ट्रासाउंड को शुरू नहीं किया गया तो सिविल सर्जन मोतिहारी के समक्ष बिहार नवयुवक सेना के द्वारा एक भीषण आंदोलन किया जाएगा, जिसका जिम्मेवार जिला स्वास्थ्य समिति एवं रोगी कल्याण समिति होगा, और वही मंटू गोप ने कहा कि अगर जल्द सुविधा शुरू नही हुआ तो इसकी जवाबदेही सिविल सर्जन मोतिहारी जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष जिला अधिकारी महोदय की होगी ।