पटना। बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ के रहने वाले अमित कुमार भारती ने मॉडलिंग हंट शो मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 में फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम कर लिया हो लेकिन उनके बड़े सपने अभी पूरे होने बाकी है। सुपरनोवा इवेंट मैनेजमेंट की ओर से हाल ही में बिहारशरीफ में मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 का फिनाले हुआ जिसमें अमित ने फर्स्ट रनर अप काऋ खिताब अपने नाम किया। अमित के पिता कृष्णा कुमार बिजनेस जबकि मां श्रीमती सावित्री देवी गृहणी है। अमित के तीन भाई और चार बहनें है। अमित की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से हुई जहां उनके पिता बिजनेस किया करते थे। कुछ समय के बाद अमित अपने परिवार वालों के साथ अपने गृह जिले नालंदा आ गये। बचपन के दिनों से अमित की रूचि मॉडलिंग और अभिनय की ओर थी। शाहरूख खान को आदर्श मानने वाले अमित अभिनय के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते थे। हाल ही में उन्हें सोशल मीडिया पर मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 के बारे में पता चला और उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया। अमित ...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं