Skip to main content

Posts

Showing posts from January 3, 2020

बॉलीवुड में राज करना चाहते हैं अमित कुमार भारती

पटना। बिहार के नालंदा जिले के बिहार शरीफ के रहने वाले अमित  कुमार  भारती ने मॉडलिंग हंट शो मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 में फर्स्ट रनर अप का खिताब अपने नाम कर लिया हो लेकिन उनके बड़े सपने अभी पूरे होने बाकी  है।  सुपरनोवा इवेंट मैनेजमेंट की ओर से हाल ही में बिहारशरीफ में मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 का फिनाले हुआ जिसमें अमित ने फर्स्ट रनर अप काऋ खिताब अपने नाम किया।  अमित के पिता कृष्णा कुमार बिजनेस जबकि मां श्रीमती  सावित्री देवी गृहणी है। अमित के तीन भाई और चार बहनें है।  अमित की  प्रारंभिक शिक्षा मुंबई से हुई जहां उनके पिता बिजनेस किया करते थे। कुछ  समय के बाद अमित अपने परिवार वालों के साथ अपने गृह जिले नालंदा आ गये।  बचपन के दिनों से अमित की रूचि मॉडलिंग और अभिनय की ओर थी।  शाहरूख खान को  आदर्श मानने वाले अमित अभिनय के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाना चाहते थे। हाल ही में उन्हें सोशल मीडिया पर मिस्टर एंड मिस मगध सीजन 02 के बारे  में पता चला और उन्होंने इस शो में हिस्सा लिया।  अमित ...

गरीबों को भरपेट भोजन कराकर सामर्थय बिहार की टीम ने बाँटी नई साल की खुशियां......

पटना। अभी देर रात को पटना में गगन चुंबी पटाखे गुंज रहे थे। पता चल गया कि ये खुशियां आखिर क्यों। नये साल 2020 में प्रवेश करने को लेकर थी । सबकी अपनी शैली खुशियां मनाने की और सुबह होते ही पिकनिक स्पॉट पर परिवार के साथ इंज्वाई करने को लोग निकल पड़े। पर सामर्थ्य बिहार की टीम कुछ और ही प्लानिंग में लगी रही।  नये साल के पहले दिन टीम ने शानदार लजीज खिच़ड़ी बनाई और गरीबों को न्योता दिया आप खाओ, भरपेट खाओ, छक कर खाओ, खुशियां मनाओ। खुशियां मनाने में गरीबी आड़े नहीं आये… पूरी टीम ने इसका काफी ख्याल रखा और आदरपूर्वक भंडारा लगाकर लोगों को खिच़ड़ी खिलायी। सबने छककर खाया भी। और ये सब हुआ पटना के पाटलिपुत्रा स्टेशन के पास की झुग्गियों के बीच ।   इस कार्य के लिए सामर्थ्य बिहार के अध्यक्ष नीरज कुमार के नेतृत्व में  संस्था के उपाध्यक्ष सुशील कुमार, कोषाध्यक्ष दिप्ति सिन्हा, महासचिव रजनी कुमारी, प्रदेश युवा प्रभारी आनंद कुमार सहित टीम के कई सदस्य लगे रहे।