Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #ट्रीमैन

सीतामढी। राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन

#सीतामढ़ी। बाल दिवस के अवसर पर पौधे वाले गुरुजी #ट्रीमैन_सुजीत_कुमार के बुलावे पर चंपारण जिले के प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बालू पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु(चाचा नेहरू) का चित्र इस प्रकार उकेरकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया।  जिससे सीतामढी सहित पूरे देश-विदेश में  इसका संदेश गया। इसका आयोजन एमपी हाई स्कूल परिसर में किया गया। साथ ही बाल दिवस के अवसर पर पर्यावरण को समर्पित कवि सम्मेलन सह राष्ट्रीय प्रेस दिवस की पूर्व  संध्या पर पत्रकारों एवं शिक्षकों को एक-एक पौधा ट्री मैन/पौधा वाले गुरु जी के नाम से प्रसिद्ध सुजीत कुमार के हाथों भेंट किया गया।  इस कार्यक्रम में #कवि गीतकार गीतेश, मुकेश मालाकार, आनंद मिश्रा,आचार्य जितेंद्र झा, सुरेश लाल कर्न,गुफरान राशिद,मोहम्मद कमरुद्दीन नदाफ इत्यादि ने अपने-अपने पंक्तियों के माध्यम से दर्शकों को खूब हंसाया। दर्शक भी तालियों की गड़गड़ाहट से कवियों का हौसला बढ़ाया जिससे कवि भी एक से बढ़कर एक अपनी रचना सुनाते जा रहे थे। इस कार्यक्रम में ट्रीमैन सुजीत कुमार के बुल...