Skip to main content

Posts

Showing posts with the label www.ntcnewsmedia.com

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार मैं विधि व्यवस्था बनाए रखने में जनता से सहयोग की अपील, ।

पटना। बिहार वीरों ,बलिदानियों,शहीदों की धरती है और ये बुद्ध ,महावीर जैसे संतों की भी धरती है .हमें बिहार के गौरव को हर हाल में बनाए रखना है.इस वर्ष आम जनता और विशेषकर नौजवानों के सहयोग से जिस तरह के सद्भावना पूर्ण माहौल में होली,रामनवमी,शब्बे बारात आदि त्योहार निकले और जिस तरह शांति से चुनाव का महा पर्व सम्पन्न हूवा ,उससे बिहार का मान-सम्मान और गौरव बढ़ा है.हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम सब बिहारी हैं .मैं सभी बिहार वासियों ख़ास रूप से नौजवानों को इसके लिए बधाई देता हूँ और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ.      एक निवेदन - कल सुबह से मतगणना होगी.चुनाव जनता का निर्णय है.कोई हारता है,कोई जीतता है.जीतनेवाले और हारनेवाले दोनो पक्षों में कुछ उपद्रवी तत्व हो सकते हैं.जीतनेवाले जीत के उत्साह में और हरनेवाले पक्ष के लोग हार की हताशा में कुछ ऐसे काम करने लगते हैं,जिस से विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो जाती है .फिर पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चलानी पड़ती है,गोली चलानी पड़ती है.ऐसी स्थिति में लोग घायल होते हैं ,मरते हैं, फिर केश मुक़दमे ,गिरफ़्तारी,कुर्की ज़ब्ती -फिर अपनी

डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार मैं विधि व्यवस्था बनाए रखने में जनता से सहयोग की अपील, ।

पटना। बिहार वीरों ,बलिदानियों,शहीदों की धरती है और ये बुद्ध ,महावीर जैसे संतों की भी धरती है .हमें बिहार के गौरव को हर हाल में बनाए रखना है.इस वर्ष आम जनता और विशेषकर नौजवानों के सहयोग से जिस तरह के सद्भावना पूर्ण माहौल में होली,रामनवमी,शब्बे बारात आदि त्योहार निकले और जिस तरह शांति से चुनाव का महा पर्व सम्पन्न हूवा ,उससे बिहार का मान-सम्मान और गौरव बढ़ा है.हम सबको गर्व होना चाहिए कि हम सब बिहारी हैं .मैं सभी बिहार वासियों ख़ास रूप से नौजवानों को इसके लिए बधाई देता हूँ और उनके प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करता हूँ.      एक निवेदन - कल सुबह से मतगणना होगी.चुनाव जनता का निर्णय है.कोई हारता है,कोई जीतता है.जीतनेवाले और हारनेवाले दोनो पक्षों में कुछ उपद्रवी तत्व हो सकते हैं.जीतनेवाले जीत के उत्साह में और हरनेवाले पक्ष के लोग हार की हताशा में कुछ ऐसे काम करने लगते हैं,जिस से विधि व्यवस्था की समस्या खड़ी हो जाती है .फिर पुलिस को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठी चलानी पड़ती है,गोली चलानी पड़ती है.ऐसी स्थिति में लोग घायल होते हैं ,मरते हैं, फिर केश मुक़दमे ,गिरफ़्तारी,कुर्की ज़ब्ती -फिर अपन

घर आँगन की गुलजार.....

बिटिया रात की रानी दिन की बहार होती है घर आँगन की गुलजार तो कभी मनुहार भी होती है दो कूल का जीवन इससे दीप्तिमान हो जाती है प्रेम पगे रिश्ते भी इसमें मधुर मुस्कान सजाती है कहीं जन्म लेती है और--- कहीं घरौंदा बसाती हैं सृष्टि को विस्तृत करने में ईश्वर का हाथ बटातीं हैं एक जगह "पगड़ी" सजातीं दूसरे "पगड़ी" बचाती है जीवन के आपाधापी में 'खुद' न जाने कहाँ खो जाती है।।" सभी बेटियों की समर्पित

घर आँगन की गुलजार.....

बिटिया रात की रानी दिन की बहार होती है घर आँगन की गुलजार तो कभी मनुहार भी होती है दो कूल का जीवन इससे दीप्तिमान हो जाती है प्रेम पगे रिश्ते भी इसमें मधुर मुस्कान सजाती है कहीं जन्म लेती है और--- कहीं घरौंदा बसाती हैं सृष्टि को विस्तृत करने में ईश्वर का हाथ बटातीं हैं एक जगह "पगड़ी" सजातीं दूसरे "पगड़ी" बचाती है जीवन के आपाधापी में 'खुद' न जाने कहाँ खो जाती है।।" सभी बेटियों की समर्पित

कुन्डली छन्द

जग के बडे़ रजबाडे़,                       क्या राखेंगे मान, जैसा कि संत अखाडे़,                    वैभव करत प्रदान। वैभव करत प्रदान,                 धार्मिक  निष्ठा लाके , कर अनुभव संप्रीति,              बिषमता हिय की ढाके, कहत 'भ्रमर' कविराय,                 भाव आये नहिं आड़े, चाहे जितने रूप,                धरें जग के रजवाड़े।। विजय नारायण अग्रवाल 'भ्रमर' रायबरेली 22 जनवरी 2019

कुन्डली छन्द

जग के बडे़ रजबाडे़,                       क्या राखेंगे मान, जैसा कि संत अखाडे़,                    वैभव करत प्रदान। वैभव करत प्रदान,                 धार्मिक  निष्ठा लाके , कर अनुभव संप्रीति,              बिषमता हिय की ढाके, कहत 'भ्रमर' कविराय,                 भाव आये नहिं आड़े, चाहे जितने रूप,                धरें जग के रजवाड़े।। विजय नारायण अग्रवाल 'भ्रमर' रायबरेली 22 जनवरी 2019

पर्यटन मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

NTC NEWS MEDIA आज पर्यटन मंत्री,बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने मोतिहारी नगर के छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।पर्यटन मंत्री ने शहर के राजा बाज़ार घाट,गोपाल पुर घाट,बलुआ घाट,एकौना घाट, एम०एस०कॉलेज घाट, अटल उद्यान,गायत्री नगर घाट,अरुण सिंह घाट,वृक्षे स्थान,कदम घाट,मलंग घाट,जान पुल घाट,हनुमान गढ़ी घाट,धर्म समाज घाट,बरियारपुर घाट और रोइंग क्लब के साथ अन्य घाटों का निरीक्षण किया।        उक्त अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि नगर परिषद मोतिहारी द्वारा 29-30 नवम्बर को दो दिवसीय मोतीझील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जो नगर परिषद के कैलेंडर में पूर्व से शामिल है।महोत्सव के अवसर पर मोतीझील के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य का शुभारंभ होगा।गौरतलब है कि मोतीझील से सौंदर्यीकरण के लिए तत्काल 37 करोड़ रुपये के कार्य की निविदा हो चुकी है।उन्होंने कहा कि अपने ऐतिहासिक धरोहरों और लोक कलाओं को संरक्षित करने के लिए नगर परिषद मोतिहारी द्वारा आयोजित किया जाने वाला मोतीझील महोत्सव बहुत ही सराहनीय है।इससे युवा वर्ग का भावनात्मक लगाव मोतीझील से होगा और यहां की कला प्रतिभाओं को आगे बढ़ने

पर्यटन मंत्री ने किया छठ घाटों का निरीक्षण

NTC NEWS MEDIA आज पर्यटन मंत्री,बिहार सरकार प्रमोद कुमार ने मोतिहारी नगर के छठ घाटों का निरीक्षण करते हुए विधि एवं सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया।पर्यटन मंत्री ने शहर के राजा बाज़ार घाट,गोपाल पुर घाट,बलुआ घाट,एकौना घाट, एम०एस०कॉलेज घाट, अटल उद्यान,गायत्री नगर घाट,अरुण सिंह घाट,वृक्षे स्थान,कदम घाट,मलंग घाट,जान पुल घाट,हनुमान गढ़ी घाट,धर्म समाज घाट,बरियारपुर घाट और रोइंग क्लब के साथ अन्य घाटों का निरीक्षण किया।        उक्त अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि नगर परिषद मोतिहारी द्वारा 29-30 नवम्बर को दो दिवसीय मोतीझील महोत्सव का आयोजन किया जाएगा जो नगर परिषद के कैलेंडर में पूर्व से शामिल है।महोत्सव के अवसर पर मोतीझील के सौंदर्यीकरण और विकास कार्य का शुभारंभ होगा।गौरतलब है कि मोतीझील से सौंदर्यीकरण के लिए तत्काल 37 करोड़ रुपये के कार्य की निविदा हो चुकी है।उन्होंने कहा कि अपने ऐतिहासिक धरोहरों और लोक कलाओं को संरक्षित करने के लिए नगर परिषद मोतिहारी द्वारा आयोजित किया जाने वाला मोतीझील महोत्सव बहुत ही सराहनीय है।इससे युवा वर्ग का भावनात्मक लगाव मोतीझील से होगा और यहां की कला प्रतिभाओं को आगे ब

जनवादी लेखक संघ के बैनर तले अल्लामा इकबाल की जयंती मनाई गई।

मोतिहारी। आज मोतिहारी अल्लामा इकबाल के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय डॉक्टर परवेज हॉस्पिटल के सभाकक्ष में जनवादी लेखक संघ के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ध्रुव त्रिवेदी और संचालन कर्म का निर्वाह डॉक्टर सबा अख्तर शोख ने किया। विशेष अतिथि के रूप में हिंदुस्तान प्रभारी सतीश मिश्रा और डॉ खुर्शीद अजीज ने भी कविताओं से ओतप्रोत हुए जलेश अध्यक्ष ध्रुव त्रिवेदी ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में संक्षेप में एक बाल के जीवनी का चित्रण किया । उन्होंने इकबाल की रचनाओं को कोट करते हुए कहां की " गरमाओ लहू सोजेयकी से"। यहां अल्लामा इकबाल पर भी लागू है हजारों साल रोती है अपनी बेनूरी पर, तभी जाकर चमन में होता है दीदावर पैदा । वहीं वकार अली ने अपना आलेख प्रस्तुत किया सतीश कुमार ने अंसार कंबरी की एक ग़ज़ल मधुर आवाज में पेश किया जिसकी एक-एक पंक्ति पठनीय रहा । राकेश कुमार (वरिष्ठ कवि) ने भी भावुकता से भरी कविता का पाठ किया जब दर्द हृदय को मथता है तब शब्द गीत बन जाता है। रफी अहमद आफताब ने भी अदब व साहित्य में उस्ताद शागिर्द की परंपरा को पंक्तिवद्ध किया गजल

जनवादी लेखक संघ के बैनर तले अल्लामा इकबाल की जयंती मनाई गई।

मोतिहारी। आज मोतिहारी अल्लामा इकबाल के जन्मदिन के अवसर पर स्थानीय डॉक्टर परवेज हॉस्पिटल के सभाकक्ष में जनवादी लेखक संघ के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया । गोष्ठी की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष ध्रुव त्रिवेदी और संचालन कर्म का निर्वाह डॉक्टर सबा अख्तर शोख ने किया। विशेष अतिथि के रूप में हिंदुस्तान प्रभारी सतीश मिश्रा और डॉ खुर्शीद अजीज ने भी कविताओं से ओतप्रोत हुए जलेश अध्यक्ष ध्रुव त्रिवेदी ने अपनी अध्यक्षीय भाषण में संक्षेप में एक बाल के जीवनी का चित्रण किया । उन्होंने इकबाल की रचनाओं को कोट करते हुए कहां की " गरमाओ लहू सोजेयकी से"। यहां अल्लामा इकबाल पर भी लागू है हजारों साल रोती है अपनी बेनूरी पर, तभी जाकर चमन में होता है दीदावर पैदा । वहीं वकार अली ने अपना आलेख प्रस्तुत किया सतीश कुमार ने अंसार कंबरी की एक ग़ज़ल मधुर आवाज में पेश किया जिसकी एक-एक पंक्ति पठनीय रहा । राकेश कुमार (वरिष्ठ कवि) ने भी भावुकता से भरी कविता का पाठ किया जब दर्द हृदय को मथता है तब शब्द गीत बन जाता है। रफी अहमद आफताब ने भी अदब व साहित्य में उस्ताद शागिर्द की परंपरा को पंक्तिवद्ध किया

बृज बिहारी बने सुगौली विधानसभा अध्यक्ष

NTC NEWS MEDIA/रामगढ़वा                स्थानीय निवासी बृजबिहारी प्रसाद सुगौली विधानसभा के  युवा काँग्रेस  अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं ।निर्वाचित होने के बाद बृज बिहारी प्रसाद ने बताया कि अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा।                 निर्वाचित होने पर बधाइयों का तांता लग गया।बधाई देने वालों में नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव अखिलेस दयाल, रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, कांग्रेस युवा नेता नफीस आलम, रत्नेश कुमार, रामप्रकाश यादव , पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार हैं।

बृज बिहारी बने सुगौली विधानसभा अध्यक्ष

NTC NEWS MEDIA/रामगढ़वा                स्थानीय निवासी बृजबिहारी प्रसाद सुगौली विधानसभा के  युवा काँग्रेस  अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं ।निर्वाचित होने के बाद बृज बिहारी प्रसाद ने बताया कि अपनी इस जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाउंगा।                 निर्वाचित होने पर बधाइयों का तांता लग गया।बधाई देने वालों में नवनिर्वाचित प्रदेश महासचिव अखिलेस दयाल, रक्सौल विधानसभा अध्यक्ष मनोरंजन तिवारी, कांग्रेस युवा नेता नफीस आलम, रत्नेश कुमार, रामप्रकाश यादव , पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार हैं।

बालिका गृह दुष्कर्म मामले के खिलाफ बिहार नवयुवक सेना का कैंडल मार्च

NTC NEWS Media/चकिया          www.ntcnewsmedia.com                 मुजफ्फरपुर के  बालिकागृह में 34 बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आज बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों ने चकिया के पावर हाउस चौक से मेन चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया , जिसका नेतृत्व कॉ. पुष्पेन्द्र के. द्विवेदी ने किया । मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्टीय अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की सारी सीमा पार कर चुकी है। अब तो यहाँ बेटियाँ भी सुरक्षित नही है, यहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा भी झूठ साबित हो रहा रहा है, इतनी बड़ी घटना पर सरकार यानी माननीय मुख्यमंत्री का घटना स्थल पर न जाना काफी दुर्भग्यपूर्ण है।  इस सरकार के कई मंत्री इस घटना में शामिल हो सकते है, इसी वजह सरकार इस मामले में इतनी उदासीनता बरत रही है। इस सरकार में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों में सरकार या प्रशासन का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। वही कॉ. पुष्पेन्द्र के. द्विवेदी ने कहा कि अनाचार तभी होता है जब कायर सदाचारी भी किसी कृष्ण के इन्तजार में  चुप बैठते हैं, जबकि चीरहरण हो रहा हो !आज अपने 34 बेटियों के सम्मान में ब

बालिका गृह दुष्कर्म मामले के खिलाफ बिहार नवयुवक सेना का कैंडल मार्च

NTC NEWS Media/चकिया          www.ntcnewsmedia.com                 मुजफ्फरपुर के  बालिकागृह में 34 बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आज बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों ने चकिया के पावर हाउस चौक से मेन चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया , जिसका नेतृत्व कॉ. पुष्पेन्द्र के. द्विवेदी ने किया । मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्टीय अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की सारी सीमा पार कर चुकी है। अब तो यहाँ बेटियाँ भी सुरक्षित नही है, यहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा भी झूठ साबित हो रहा रहा है, इतनी बड़ी घटना पर सरकार यानी माननीय मुख्यमंत्री का घटना स्थल पर न जाना काफी दुर्भग्यपूर्ण है।  इस सरकार के कई मंत्री इस घटना में शामिल हो सकते है, इसी वजह सरकार इस मामले में इतनी उदासीनता बरत रही है। इस सरकार में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों में सरकार या प्रशासन का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। वही कॉ. पुष्पेन्द्र के. द्विवेदी ने कहा कि अनाचार तभी होता है जब कायर सदाचारी भी किसी कृष्ण के इन्तजार में  चुप बैठते हैं, जबकि चीरहरण हो रहा हो !आज अपने 34 बेटियों के सम्मान

स्पेस टेक्नोलॉजी में अपार संभावनाएं विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अब बिहार के बच्चे भी राॅकेट लाॅच करेंगे:-निशांत गौरव """"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" आज अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बीएसएस क्लब:-नि:शुल्क शैक्षणिक संस्थान रोसड़ा(समस्तीपुर ) में पहली बार " स्पेस टेक्नोलॉजी " पर अपार संभावनाएं विषय पर  अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किया गया।  आईआईएससी बंगलौर के पूर्व रिसर्चर व रूस के मास्को स्थित मिसाईल एवं एइरोनाॅटिक्स डिपार्टमेंट में स्पेस टेक्नोलॉजी के रिसर्चर निशांत गौरव जी ने समस्तीपुर जिला के अलावे सीमावर्ती बेगूसराय,खगड़िया व दरभंगा जिला के ग्रामीण तबके खासकर सरकारी  स्कूल व काॅलेज के छात्र-छात्राओं को राॅकेट लांच,ड्रोन उड़ाने व सैटेलाइट लांच करने का गुर बताया साथ-साथ इसके व

स्पेस टेक्नोलॉजी में अपार संभावनाएं विषय पर अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अब बिहार के बच्चे भी राॅकेट लाॅच करेंगे:-निशांत गौरव """"""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" आज अन्तर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर बीएसएस क्लब:-नि:शुल्क शैक्षणिक संस्थान रोसड़ा(समस्तीपुर ) में पहली बार " स्पेस टेक्नोलॉजी " पर अपार संभावनाएं विषय पर  अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम आयोजित किया गया।  आईआईएससी बंगलौर के पूर्व रिसर्चर व रूस के मास्को स्थित मिसाईल एवं एइरोनाॅटिक्स डिपार्टमेंट में स्पेस टेक्नोलॉजी के रिसर्चर निशांत गौरव जी ने समस्तीपुर जिला के अलावे सीमावर्ती बेगूसराय,खगड़िया व दरभंगा जिला के ग्रामीण तबके खासकर सरकारी  स्कूल व काॅलेज के छात्र-छात्राओं को राॅकेट लांच,ड्रोन उड़ाने व सैटेलाइट लांच करने का गुर बताया साथ-साथ इस