कल मेरी मुलाकात हमारे हमारे मैट्रिक जीवन के सोशल विज्ञान के शिक्षक हरिओम सर से हुईv सोशल विज्ञान के बहुत बड़े जानकार व अच्छे शिक्षक हैं सामाजिक विज्ञान में इतिहास नागरिक भूगोल से कॉल मी मनोविज्ञान आदि को इतनी अच्छी ढंग से सर पढ़ाते हैं कि आप पता भी नहीं चलेगा कितना पढ़े और सब कुछ समझ में आ जाएगा बोर फील नहीं होंगे हां मैट्रिक के दिनों में जब हम लोग पढ़ते थे तब बड़ा मजा आता था 2008 बैच के सभी स्टूडेंट सर को काफी मिस करते हैं सर का व्यवहार ही इतना अच्छा था और है भी कि अनुकरणीय है आजकल सर सरकारी स्कूल के शिक्षक हो गए हैं और आज भी बच्चों को अपने ज्ञान अनुभव से लाभान्वित कर रहे हैं निश्चित रूप से ज्ञान सीमा से परे है उसकी शिक्षा देना एक शिक्षक का कर्तव्य सर आप बखूबी निभा रहे है मेरी हरिओम सर से मुलाकात नाइंथ क्लास में हुई थी नए-नए हरिओम सर आए थे और हमेशा गर्दन पर बटन लगाया रहते थे हम लोग को बड़ा अजीब लगता था मन में जितनी जिज्ञासा थी जितने प्रश्न थे उन सब का समाधान हरिओम सर के माध्यम से हुआ इतिहास जानने की मेरी बहुत ज्यादा जिज्ञासा थी भूगोल के बारे में बहुत सारी जानकारियां जो कि मेरे मन में
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं