Skip to main content

Posts

Showing posts with the label LND College Motihari

सेल्फी विद केंपस अभियान के तहत एलएनडी कॉलेज में नई इकाई गठित की गई

मोतिहारी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी के द्वारा सेल्फी विद केंपस अभियान के तहत श्री लक्ष्मी नारायण दुबे महाविद्यालय एवं मुंशी सिंह महाविद्यालय में यूनिट का गठन किया गया। विद्यार्थी परिषद के द्वारा देशव्यापी अभियान 1 से 10 अगस्त तक सेल्फी विद केंपस यूनिट का अभियान चलाया गया, आज समापन हुआ। वहीं छात्रों को संबोधित करते हुये रविकांत पाण्डेय ने बताया  कि इस कार्यक्रम के माध्यम से प्लस टू स्तर के सभी विद्यालयों, आटीआइ कॉलेजों, संबद्धता प्राप्त तथा अंगीभूत महाविद्यालयों, मेडिकल कॉलेजों, इंजीनियरिंग कॉलेजों में इकाई बना कर छात्रों को जोड़ा गया है।   नगर मंत्री दिव्यांशु मिश्रा ने बताया कि राष्ट्रीय महाभियान के तहत छात्रों को कक्षाओं में ज्यादा से ज्यादा अध्यापन करने के लिए प्रेरित किया गया है। इसके साथ ही स्वच्छ परिसर स्वस्थ्य परिसर की कल्पना को साकार किया भी इस  यूनिट का उद्देश्य रहेगा। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश्वर मिश्र ने बताया कि इस अभियान में विद्यार्थियों की समस्याओं को चिन्हित करें एवं उसको तय समय के अंदर समस्याओं का निपटारा भी किया जाएगा। वहीं नगर स

Follow up : LND College स्वच्छता पखवारा का आज चौथा दिन।।

मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वछ भारत मिशन के तहत हो रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत बिशेष शिबिर के आज चौथे दिन एनएसएस वालंटियर्स ने  कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के आदेशानुसार मोतिहारी के रघुनाथपुर में ग्रामीणों एबं स्कूली बच्चों को साथ मिलकर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता एबं जागरूकता अभियान चलाया गया। एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडेय ने बताया कि आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा रघुनाथपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया एवं उपस्थित बच्चों को हाथ धोकर खाने, रोज स्नान करने, पेड़-पौधा लगाने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने आदि बातों को बताया गया। वहीं स्कूल केंपस में वॉलिंटियर्स के द्वारा श्रमदान करके लोगों को जागरूक किया गया। एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा वहां के उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से साफ सफाई किया गया इस अभियान में वहां के लोगों का काफी सहयोग मिला इसके लिए एनएसएस टीम उन लोगों को धन्यवाद भी किया। आज ग्रामीणों ने वालंटियर्स के साथ बढ़चर के स्वच्छता अभियान में अपना योग

स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत डोर-टू-डोर जाकर लोगों को स्वच्छता, साफ-सफाई के लिए जागरुक किया गया

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना एकाई द्वारा कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के आदेशानुसार स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत विशेष शिविर के आज दूसरे दिन एनएसएस वालंटियर्स ने मोतिहारी के रघुनाथपुर में ग्रामीणों को टॉइलेट बनवाने, टॉयलेट का इस्तेमाल, टॉयलेट को स्वच्छ, खुले में शौच से फैलने वाले बीमारियों, कम्युनिटी टॉयलेट के इस्तेमाल, अगर घर पे शौचालय उपलब्ध ना हो, परिवार के सभी ऐज के लोगो को शौचालय इस्तेमाल एवं हैंड वाश के सही तरीके आदि विषय में ग्रामीणों के घर-घर जाकर जागरूक किया गया। टीम लीडर रविकांत पांडे ने बताया कि एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा रघुनाथपुर स्थित बस स्टैंड गली नंबर 2 के पास डोर-टू-डोर जाकर लोगों को स्वच्छता, साफ-सफाई के लिए जागरुक किया गया  एवं उन लोगों को इसके महत्व के बारे में समझाया गया। इस अभियान में वहां के ग्रामीणों ने काफी सहयोग किया और लोगों को जागरूक करने के लिए प्रतिबद्धता भी दिखाई। उक्त जागरूकता अभिय