Skip to main content

Posts

Showing posts from August 19, 2019

सदस्यता अभियान को लेकर ABVP मोतिहारी ने किया जिला बैठक का आयोजन ।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला सदस्यता प्रभारी प्रिंस गौतम, नगर मंत्री दिव्यांसु मिश्रा एवं जिला संयोजक राजन सिंह की मौजूदगी में मोतिहारी के स्थानीय आर एस एस कार्यालय में एक दिवसीय जिला स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया। उक्त मौके पर जिला सदस्यता प्रभारी प्रियेश गौतम ने कहा कि इस बार अधिक से अधिक लोगों को सदस्य बनाना है। जिले भर के सभी प्रखंडों में प्रभारी की घोषणा कर दी गई है। इस बार नगर, विद्यालय, महाविद्यालय, कोचिग संस्थान, छात्रावास में भी प्रभारी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। नगर सदस्यता प्रभारी रिषु राज ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का सदस्यता अभियान का उद्घाटन 20 अगस्त को मुंशी सिंह महाविद्यालय से किया जाएगा। इस बार जिला से 25,000 हजार सदस्य बनाना है। अभाविप देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो सिर्फ छात्रहित में कार्य करता है। इस बार सभी नगर टीम बड़ी जोर-शोर से टोली बनाकर अपना योगदान देगी। नगर सह मंत्री अभिषेक आर्यन ने कहा कि सभी प्रखंडों में राष्ट्रहित एवं छात्रहित को लेकर छात्रों के बीच इस व्यापक रूप से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा ।इसके लिए सदस्यता प्रभारी की घोषण...

राखी पर बहन को दिया अपराध न करने का वचन

मध्य प्रदेश। जब आप सोच लेते हैं कि आप अपने कर्म अपने व्यवहार एवं अपनी बौद्धिक कुशलता से अपने विचारों से समाज में परिवर्तन ला सकते हैं तो निश्चित रूप से यह सत्य संकल्प फलित होने लगता है। कुछ ऐसा ही मध्य प्रदेश के रायसेन के जेल में हुआ। जहां बतौर जेल अधीक्षक तैनात हिमानी ने जेल में बंद कैदियों को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी बांध कर एक मिसाल पेश की एवं सबसे अपराध न करने एवं किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल ना होने का वचन लिया। उक्त मौके पर जेल अधीक्षक हिमानी ने रक्षाबंधन के अवसर पर जिन कैदियों की बहन नहीं आ पाई उन्हें  उन्होंने स्वयं ही राखी बांधा। लगभग 50 से ज्यादा कैदियों को राखी बांधकर राखी के बदले सभी कैदी भाइयों से अपराध मुक्त जीवन जीने का वचन लिया। इसके मायने की ओर ध्यान दिया जाए तो जेल का निर्माण सुधार के लिए ही किया गया था एवं अपराधियों को यहां रखकर उनकी मेंटल काउंसलिंग के साथ साथ समाजिक डिसिप्लिन सिखाई जा सकें। ताकि वे अपराध मुक्त होकर फिर से समाज में सामाजिक जीवन जी सकें। जेल में कैदियों को राखी बांधने के बाद जेल अधीक्षक हिमानी चर्चा में हैं। उनके इस अनोखी प...