Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #SP

अपनी ज़रूरत को ही ज़िंदगी का आधार बनाएं: उपेंद्र कुमार शर्मा, SP

      मोतिहारी। नकुल कुमार         मोतिहारी।  पिछले कुछ दिनों से मोतिहारी एवं आसपास के क्षेत्रों में सीएसपी लूट कांड काफी बढ़ गया था। जिस कारण से सीएसपी संचालकों में भय का माहौल व्याप्त था।              आज ऐसे ही रक्सौल CSP लूट कांड का सफल उद्भेदन के बाद एसपी उपेंद्र शर्मा ने जिले के नाम लिखित अपने मैसेज में कहा कि अपनी जरूरत को ही जिंदगी का आधार बनाएं ताकि जरूरत की पूर्ति के लिए आपको कभी अपराध ना करना पड़े।              श्री शर्मा आगे लिखते हैं कि मनुष्य जैसे ही अपनी ज़रूरत का दामन छोड़कर लालच का हाथ थामता हैं, उसी क्षण से उसके बर्बादी की पृष्ठभूमि तैयार होती है अर्थात उसका बर्बाद होना तय है।               मानव जीवन के विभिन्न उद्देश्यों की ओर इशारा करते हुए एसपी उपेंद्र शर्मा लिखते हैं कि मानव जीवन का उद्देश्य जन्म से मृत्यु के अपनी मेहनत, ज्ञान...