Skip to main content

Posts

Showing posts from January 25, 2020

धूमधाम से मनाया परंपरा म्यूजिक कॉलेज 11 वां स्थापना दिवस

पटना 25 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठित संगीत संस्थान परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।     परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11वां स्थापना दिवस राजधानी पटना में पटेल नगर स्थित इंस्टीच्यूट में धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके साथ ही परंपरा म्यूजिक कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा का जन्मदिन भी मनाया गया। समारोह के दौरान इंस्टीच्यूट के कई बच्चों ने अपनी सुमधुर आवाज से लोगों का दिल जीत लिया। इनमें सुप्रिया ,कमलेश ,साई ,विशाल,दीपा ,विवेक, डॉली, रूपम,अनिता जी,राजन ,उर्मी सिंह, शिवशंकर ,रश्मि सिंह, कुलजीत ,नुपूर ,अंकित पांडेय ,प्रभाकर ,चंदन ,दीपक सिंह ,राम कृष्णा,स्मिता और प्रिंस शामिल रहे।     इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह , डा अनुराग शरण ,मधुबाला जी ,डा रमा चक्रवर्ती ,शशीष तिवारी ,अजय आनंद ,सुशील ,कुमार संभव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा को बधाई और शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।    कार्यक्रम में उपस्थित संस्थ...

राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अवसर पर लैंगिक समानता, लड़कियों के अधिकार-शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार के बराबर अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम

मोतिहारी। राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अवसर पर महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा लांगनिग समानता के महत्व पर परिचर्चा का आयोजन किया गया।   सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेंज द्वारा चैंपियन परियोजना के अंतर्गत पूर्वी चंपारण जिला के छौड़ादानौ प्रखंड की महिला वार्ड सदस्यों के द्वारा अपने अपने वार्ड में किशीरी बैठक, स्कूल रैली, वार्ड बैठक  के माध्यम से महिला एवं किशोरियों के बीच मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मंत्री छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री साइकिल योजना सुकन्या समृद्धि योजना,  बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना पर आंगनवाड़ी सेविका और महिला जनप्रतिनिधियों द्वारा विशेष चर्चा किया गया। हासम खातून वार्ड-3 पंचायत-तिकोनी प्रखंड छौरादानु ने चर्चा में बताया की इन सारी योजनाओं से कन्या भ्रूण हत्या, कन्या के जन्म निबंधन एवं संपूर्ण टीकाकरण को प्रोत्साहित करना लिंग अनुपात  में वृद्धि लाना एवम  बालिका शिशु मृत्यु दर को कम करना ,बाल विवाह को रोकने के उदेश्य से जागरूकता चलाया जा रहा है। रूपरती देवी वार्ड-...