पटना 25 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठित संगीत संस्थान परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। परंपरा म्यूजिक कॉलेज का 11वां स्थापना दिवस राजधानी पटना में पटेल नगर स्थित इंस्टीच्यूट में धूमधाम के साथ मनाया गया। इसके साथ ही परंपरा म्यूजिक कॉलेज के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा का जन्मदिन भी मनाया गया। समारोह के दौरान इंस्टीच्यूट के कई बच्चों ने अपनी सुमधुर आवाज से लोगों का दिल जीत लिया। इनमें सुप्रिया ,कमलेश ,साई ,विशाल,दीपा ,विवेक, डॉली, रूपम,अनिता जी,राजन ,उर्मी सिंह, शिवशंकर ,रश्मि सिंह, कुलजीत ,नुपूर ,अंकित पांडेय ,प्रभाकर ,चंदन ,दीपक सिंह ,राम कृष्णा,स्मिता और प्रिंस शामिल रहे। इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह , डा अनुराग शरण ,मधुबाला जी ,डा रमा चक्रवर्ती ,शशीष तिवारी ,अजय आनंद ,सुशील ,कुमार संभव समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने इंस्टीच्यूट के डायरेक्टर अभिषेक मिश्रा को बधाई और शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में उपस्थित संस्थ...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं