Skip to main content

Posts

Showing posts with the label NTC CLUB MEDIA India

ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल के बच्चों को स्वच्छता उपकरण प्रदान किया गया

NTC CLUB MEDIA/KANPUR Samrat Ashok Vidya Udyan School ( SAHWES ) कानपुर   के बच्चों की नई ग्रीन स्कूल क्लीन स्कूल स्वच्छता टीम को स्वच्छता उपकरण प्रदान किये गए साथ पालीथीन फ्री ज़ोन का पुनर्गठन किया गया. 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 हांलाकि पिछले तीन सालों से यहां (साहवेस द्वारा संचालित स्कूल सम्राट अशोक विद्या उद्यान) में बच्चे पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करते हैं. भले ही सभी  मलीन बस्ती में रहते हैं । यहां स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु हर वर्ष एक स्वच्छता टीम का गठन किया जाता है. 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 इनमे तमाम बच्चे ऐसे भी हैं जो कल तक कूड़ा बीनते भी थे, फैलाते भी थे, गंदगी में रहते थे ( घर आज भी ऐसी बस्तियों में जहां कूड़े का अंबार लगा होता है) लेकिन आज ये अपने घर परिवार से ज्यादा जागरूक हैं🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 साफ सफाई के लिए बताई गयी बातों का हमने इन बच्चों में अक्षरतः इसका पालन देखा है. न केवल बच्चे साफ सफाई पर ध...