:::::::::::::::::::::::::::::::::::::::: बिहार पॉलिटेक्निक, पारामेडिकल प्रवेश परीक्षा परिणाम में स्थानीय ज्ञानपुॅज स्टडी सेंटर, मेघौल, खोदावंदपुर, बेगूसराय मे तैयारी कर रहे छात्र - छात्राओं ने धूम मचा दी कुल 24 छात्र - छात्राओं का चयन पॉलिटेक्निक एवं पारामेडिकल परीक्षा मे हुआ । सभी चयनित छात्र-छात्राओं को समारोह पूर्वक मिठाई खिलाकर एवं माला पहना कर अभिनंदन किया गया । अभिनंदन समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त शिक्षक श्री योगेश्वर महतो ने कहा कि सच्ची लग्न और मेहनत से किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है । समारोह को संबोधित करते हुए बी एस एस क्लब रोसड़ा के संस्थापक राजेश कुमार सुमन जी ने कहा कि आपके अंदर प्रतिभाओं की कमी नही है जरूरत है इसे निखारने की ,जिससे लोग आपकी प्रतिभा से परिचित हो सके ।समारोह को शिक्षक आलोक जी, गौरव जी, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक जी पी सिंह संबोधित किये । साथ ही साथ छात्र गौतम, अंकित एवं छात्रा विनिता, प्रियंका, एवं किरण ने भी अपनी भावनाओ को व्यक्त की । सफल छात्र -छात्राओं में खोदावंदपुर प्रखंड अंतर्गत मेघौल गाँव से निधि भारती एवं पुष्पम कुम...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं