Skip to main content

Posts

Showing posts with the label InnerWheel

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

पटना। इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा दिनाक 15/08/2019 को शिशु निकेतन स्कूल, छज्जुबाग में 73rd स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम झंडोतोलन करके बच्चो के साथ धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर स्कूल के बच्चो ने राषट्रगान गाया साथ ही देशभक्ति डांस एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । वहां बच्चो के बीच क्लब की ओर से फ्रूट, जूस, स्नैक्स और स्वीट्स दिया गया । इस मौके पर स्कूल की प्रिन्सिपल, टीचर एवं क्लब की प्रेसिडेंट संध्या सरकार, प्रियंका, विभा चरण पहाड़ी, अंजू गुप्ता, श्वेता झा, संगीता वर्मा, एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !

इनरव्हील क्लब पटना का सतरंगी सावन कार्यक्रम संपन्न

पटना,10 अगस्त। पटना के यो चाइना में इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना द्वारा सतरंगी सावन कार्यक्रम के अंतर्गत सावन की मस्ती की गई । इस कार्यक्रम कि शुभारम्भ क्लब की वरीय सदस्यों सहित अध्यक्ष, सचिव ने दीप प्रज्ज्वलित करके एवं डांस इंडिया डांस के आकाश मित्रा द्वारा गणेश वंदना करके की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्लब की सदस्यों द्वारा अपने देश की अलग – अलग राज्यों की वेश-भूषा को धारण कर उस राज्य को प्रतिनिधित्व करती हुई, सावन गीतों पर गाते एवं झूमते हुए दिखाई दी । क्लब की आई.एस.ओ. श्रुति राम के द्वारा कजरी, डांस प्रतियोगिता, क्लब अन्य सदस्य के द्वारा हौजी, सरप्राइज गेम कराई गई । सावन क्वीन का चुनाव रैंप वाक एवं जजों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उतर देकर किया गया। सावन क्वीन में प्रथम स्थान पूनम अगरवाल, दूसरा स्थान अंकिता एवं तीसरा स्थान कल्पना को मिला। अन्य प्रतियोगिता, वेश-भूषा आदि में भी क्लब सदस्यों ने आगे बढ़चढ़कर भाग लिया एवं पुरस्कार जीता। इस कार्यक्रम की जज की भूमिका में पटना की आभा चौधरी एवं चुमकी दास थी, जिसने अपने पारखी नजरो से सभी को परखा । वहा पर लगे विभिन प्रकार के व्यजन...