पटना। जाने माने लेखक- निर्देशक अमर ज्योति झा की लघु फिल्म 'पुनर्जन्म(रिबर्थ) राजधानी पटना में हो रहे बिहार आर्ट फिल्म फेस्टिबल में कल दिखायी जायेगी। एथेंस इंटरनेशनल फिल्म एंड वीडियो फेस्टिवल (आस्कर अवार्ड क्वालिफाइंग फिल्म फेस्टिबल) में हाल ही में दिखायी जा चुकी अमर ज्योति झा की की लघु फिल्म 'पुनर्जन्म(रिबर्थ) राजधानी पटना के बिहार म्यूजियम में चल रहे बिहार आर्ट फिल्म फेस्टिबल में 02 जुलाई को शाम 4.30 बजे दिखायी जायेगी। इसके लिये प्रवेश नि.शुल्क है। लीला फिल्म्स एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म के लेखक और निर्देशक अमर ज्योति झा है। सिनेमैटोग्राफर-रंजीत सिंह, प्रोडक्शन मैनेजर- संजय शाह, एडिटर –मनोज राउत, असिस्टेंट डायरेक्टर - विकास बच्चन है। निर्देशक अमर ज्योति झा की लघु फिल्म 'पुनर्जन्म(रिबर्थ)मानव असंवेदनशीलता, झूठे आदर्शों और पाखंड को दर्शाती है। फिल्म में अमर ज्योति झा ने लेखन -निर्देशन के साथ ही अभिनय भी किया है। यह फिल्म इससे पूर्व जापान, कनाडा, चिली, लॉस एंजेलिस, पुणे, कोल...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं