Skip to main content

Posts

Showing posts from September 18, 2023

प्रधानमंत्री के जन्मदिन के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के रक्तवीरों ने किया रक्तदान

  रिपोर्ट : नकुल कुमार  पूर्वी चम्पारण। विश्व की सबसे लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर पूरे विश्व में उनके जाने वालों द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए इस सिलसिले में पूर्वी चंपारण जिले में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए.  इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा मोतिहारी द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन सदर अस्पताल मोतिहारी में किया गया. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष इंद्रमणि कुमार द्वारा किया गया. युवा मोर्चा द्वारा आयोजित उक्त कार्यक्रम में युवा मोर्चा के रक्त वीरों ने भारी संख्या में रक्तदान किया.  इस कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, भाजयुमो के जिला प्रभारी पुष्पेंद्र उपाध्याय, पीपरा विधायक श्यामबाबू यादव, नगर निगम के उपमेयर डॉ लालबाबू प्रसाद, जिला महामंत्री मार्तण्ड नारायण सिंह, जिला मीडिया प्रभारी सह सोशल मीडिया संयोजक पंकज सिन्हा मौजूद रहे. वहीं कार्यक्रम के सफल आयोजन में रक्त केंद्र सदर अस्पताल मोतिहारी के डॉ जी.डी. तिवारी, मो. तबरेज अख्तर, कृष्णा कुमार यादव, फ़िरोज़ आलम, अरविंद कुमार, गुल्फ़सा...

केविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में लगी चित्र प्रदर्शनी

रिपोर्ट : नकुल कुमार   पूर्वी चम्पारण। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में बीजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई.  उक्त प्रदर्शिनी का उद्घाटन विवि के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रफ़ीक उल इस्लाम एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्रा ने किया. मीडिया ध्यान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल के सदस्य द्वय वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्र और प्रो. रफ़ीक उल इस्लाम थे. वही कार्यक्रम का संयोजन मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुनील दीपक घोडके ने किया.  प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रो. रफ़ीक उल इस्लाम ने मीडिया अध्ययन विभाग के इस अनूठे पहल की सराहना की. उन्होंने जनसंचार और पत्रकारिता के पठन-पाठन में फोटोग्राफी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे छात्रों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता में वृद्धि होगी और उनके अंदर नए दृष्टिकोण का जन्म होगा। फोटोग्राफ...

दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्रकृति खेती सम्मेलन का महामहिम राज्यपाल ने किया उद्घाटन

रिपोर्ट: नकुल कुमार  पूर्वी चम्पारण। पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी राजा बाजार स्थित प्रेक्षागृह (ऑडिटोरियम) में आयोजित दो दिवसीय राज्य स्तरीय प्राकृतिक खेती सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, महामहिम राज्यपाल, बिहार सरकार द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया.  इस दौरान महामहिम राज्यपाल ने कहा कि लोभ, अज्ञानता एवं अधिक उत्पादन के लालच में लोग रासायनिक उर्वरकों एवं कीटनाशकों का अंधाधुंध उपयोग कर इस धरती माता को अनेक समस्याओं से ग्रसित कर दिया है. कहा कि वर्तमान परिस्थिति में कृषि आदानों के अविवेकपूर्ण प्रयोग ने बहुत सारी समस्याओं को परिलक्षित किया है, जिसके फलस्वरूप पंचमहाभूत भूमि, जल, वायु, अग्नि एवं अंतरिक्ष सभी प्रभावित हुए है. जिसका उदाहरण जलवायु परिवर्तन के रूप में दिखाई दे रहा है.  पर्यावरण एवं प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण हेतु एक संतुलित एवं एकीकृत प्रयास की आवश्यकता है, इस दिशा में प्राकृतिक खेती का समायोजन एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है. वहीं पद्मश्री सुभाष पालेकर ने धरती माता के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने एवं कृषि लागत को कम करने के लिए खेती...

लगातार पांचवें सप्ताह लायंस क्लब ने लगाया डायबिटीज जांच कैंप

पूर्वी चम्पारण। ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के तत्वाधान में रविवार को लगातार पांचवें सप्ताह  शहर के स्टेशन रोड स्थित गांधी कांप्लेक्स में  नि:शुल्क डायबिटीज (मधुमेह) जाँच कैंप लगाया गया.  इस दौरान क्लब सचिव सुधीर गुप्ता ने बताया कि डायबिटीज जांच शिविर में 43 पुरुष एवं महिलाओं का ब्लड सैंपल जांच हेतु संग्रहित किया गया है, जांचोपरांत रिपोर्ट उनके व्हाट्सएप  नंबर पर भेजा गया. अब वैसे जांच कराने वाले अब इस कैंप में आ रहे हैं जो हर दूसरे सप्ताह में अपना डायबिटीज जांच करा कर काफी संतुष्ट दिख रहे थे. लायंस क्लब द्वारा संचालित इस प्रोजेक्ट का संयोजक क्लब सदस्य लायन पंकज कुमार द्वारा लाइफ सपोर्ट डायग्नोस्टिक लैब के टेक्नीशियन टीम द्वारा किया गया.  जोनल चेयरपर्सन सुधांशु रंजन ने बताया कि डायबिटीज जांच कैंप शहरवासियों के लिए प्रत्येक रविवार को लगातार ईस्ट चंपारण लायंस क्लब लगाते रहेगा.  ईस्ट चंपारण लायंस क्लब के सचिव सुधीर गुप्ता द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस कैंप में जोनल चेयरपर्सन, लायन सुधांशु रंजन, लायन विनय कुमार सिंह, लायन राम प्रकाश सिन्हा, लायन पंकज...