27-05-2018 नकुल कुमार /मोतिहारी NTC CLUB MEDIA रोटरी क्लब मोतिहारी के तत्वावधान में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर एवं दवा वितरण कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय एस एच ITI कॉलेज मोतिहारी के प्रांगण में किया गया जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री व स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार ने किया इस अवसर पर ITI के निर्देशक आलोक शर्मा द्वारा रोटरी क्लब मोतिहारी को एक शव प्रतिरक्षण पेटी डोनेट किया गया,जिसका अनावरण पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार, ITI के निर्देशक आलोक कुमार, Dr Deepak Kumar, Er. Vibhuti Narayan Singh, Mahesh Sinha, Dr Anup Kumar मनीष कुमार, डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह आदि के द्वारा किया गया. रोटरी के कार्यों की सराहना करते हुए पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि रोटरी ने समय-समय पर जो मानवीय व सामाजिक कार्य किया है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है जगह-जगह निशुल्क जांच शिविर लगाने से सिर्फ गरीब लोग ही लाभान्वित नहीं होते हैं अपितु जो लोग किसी कारणवश अस्पताल जाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें भी इसका लाभ मिलता है ITI के निर्देशक आलोक शर्मा द्वारा शव प्रतिरक्षण पेटी डोनेट किए जाने पर पर्यटन मंत्री न
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं