चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बना चुकी डा .नाजिया मजीद हसन ने अब रूबरू मिसेज इंडिया 2019 सेकेंड रनर अप का ताज जीतकर मॉडलिंग और फैशन की दुनिया में भी सफलता का परचम लहरा दिया है। श्रीमती नाजिया मजीद हसन ने हाल ही में दिल्ली में आयोजित रूबरू मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और सेकेंड रनर अप का ताज अपने नाम कर लिया। बिहार के दरभंगा जिले में जन्मीं नाजिया के पिता श्री मोहम्मद शाहरूख मजीद आईपीएस ऑफिसर थे जबकि मां श्रीमती अंजुम अफशां गृहणि थी। उनके छोटे भाई जोहैब मंजीद हैं। माता-पिता घर की लाडली बड़ी बेटी को डॉक्टर बनाने का ख्वाब देखा करते थे। उन्होंने अपनी प्रारभिक शिक्षा देहरादून के वेलहम गर्लस् स्कूल में रहकर पूरी की।मैट्रिक की पढ़ाई देहरादून के से पूरी करने के बाद वह पटना आ गयी जहां उन्होंने डीपीएस से इंटरमीडियट की पढ़ाई पूरी की।माता-पिता की आज्ञा को सिरोधार्य मानते हुये नाजिया ने कटिहार मेडकिल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की। इस दौरान उन्हें कॉलेज में मिस फ्रेशर के खिताब से नवाजा गया। इसी दौरान उनकी शादी आईआरएएस अधिकारी श्री मंजर हसन से हो गयी
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं