आज दिनांक 07.04.2017 को #बचपन_पढ़ाओ_आन्दोलन की कक्षा में 17 बच्चों की उपस्थिति रही। आज बच्चों को हिंदी पहाड़ा एवं पार्ट्स ऑफ बॉडी (शरीर के अंगों का अंग्रेजी में नाम) बताया गया। चरणबद्ध तरीके से बच्चों को सारी शिक्षाएं दी जा रही हैं हमारी कोशिश किया है कि बच्चे लिखने से ज्यादा मौखिक रूप से पढ़ें सुने वह समझें। ताकि बस्ते के बोझ से उन्हें बचाया जा सके एवं मनोरंजन के माध्यम से बच्चों में शिक्षा धारण करने की क्षमता विकसित हो सके तभी बचपन पढ़ाओं आंदोलन का वास्तविक लक्ष्य पूरा हो पाएगा। आप सब के अपार स्नेह के लिए धन्यवाद । नकुल कुमार आलोचक मोतिहारी, पूर्वी चंपारण, बिहार-845401 Mb_08789826276 Mb_08083686563 #बचपन_पढ़ाओं_आन्दोलन #बच्चा_पढ़ेगा_तभी_देश_बढे़गा #vision2020
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं