तेरी आंखों का यो काजल और लॉलीपॉप लागेलु पर दानिश ने मचाया धमाल पटना : हेल्लो पटना....कैसे है आप सब...जैसे ही सिंगर कनिका ने हाथ हिलाकर पटनावासियों का अभिवादन किया वैसे ही हॉल में बैठे सभी लोगों ने जोरदार तालियों से उनका स्वागत किया। इसके बाद कनिका चौधरी ने दिलबर - दिलबर..., ओ साकी साकी रे.., तुझे कितना चाहने लगे हम....जैसे एक से बढ़कर एक गाने गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया । मौका था डिजिटल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में न्यू ईयर सेलिब्रेशन -2020 का । कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत कार्यक्रम के आयोजक आनंद कुमार, शिखा नरूला, डॉ. श्रीपति त्रिपाठी, रविन्द्र भारती के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । इसके बाद बिपिन मिश्रा ने मंत्रोचारण के साथ संखनाद कर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत डांस ग्रुप द्वारा गणेश वंदना से की गई । इसके पश्चात दानिश खान ने जुम्मे की रात है..., हाई हील ते नाच्चे, ओ हो तो हो ....करेंगे दारू पार्टी...., जैसे दर्जनों गानों पर दर्शकों को रात भर झुमाया । कुर्सियों से च...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं