Skip to main content

Posts

Showing posts from August 11, 2019

नगर भवन में आयोजित सावन महोत्सव में केतकी शर्मा ने सावन क्वीन का ताज अपने नाम किया

मोतिहारी। नकुल कुमार  मोतिहारी। आधुनिकरण के साथ साथ लोगों में अपनी पुरानी परंपराओं को नए ढंग से मनाने का रिवाज चल पड़ा है। आज भी जब ग्रामीण संस्कृति की ओर हम पलट कर देखते हैं तो पाते हैं कि सावन के महीने में जहां महिलाएं हरी चूड़ी एवं हरी साड़ी पहनकर सावन के झूले का आनंद लेती हैं सावन के गीत होते हैं तो वहीं दूसरी ओर पुरुष भी सावन के गीत पथ ताल ठोकते नजर आते हैं। अपनी इन्हीं संस्कृति को पुनर्जीवित करते हुए पिछले दिनों मोतिहारी के राजेंद्र नगर भवन में सावन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें चंपारण की युवतियां एवं महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की बड़ी बात यह रही कि अपने इस छोटे से शहर में आयोजित इस बड़े कार्यक्रम में बड़ी-बड़ी हस्तियों में मिस इंडिया की फर्स्ट रनर अप ममता राव बतौर जज वहां मौजूद थी। कार्यक्रम में सावन महोत्सव के साथ साथ रैंप वॉक, डांस इत्यादि कार्यक्रम किए गए जिसमें सावन क्वीन का ताज केतकी शर्मा ने अपने नाम किया इसमें प्रथम रनर अप शताक्षी, द्वितीय रनर अप विशाखा सिंह रहीं। कार्यक्रम की आयोजक व चंद्रा लाइफ लाइन हॉस्पिटल की को-डायरेक्टर...

डांस पिरेशन अकादमी का सांवन मिलन संपन्न , पुष्पा बनीं सावन क्वीन

पटना 11 अगस्त । डासिंग इंस्टीच्यूट डांस पिरेशन अकादमी की ओर से राजधानी पटना में आयोजित सावन मिलन कार्यक्रम में मिसेज पुष्पा सावन क्वीन बनायी गयी हैं।        राजधानी पटना के कंकड़बाग स्थित डांस पिरेशन अकादमी में सावन मिलन कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम की थीम “ग्रो ग्रीन” रखी गयी थी। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती तनु प्रकाश और श्री संजीव कुमार ने संयुक्त रूप से किया था। जज के तौर जानी मानी नृत्यांगना और अभिनेत्री निहारिका कृष्णा अखौरी मौजूद थी जिन्होने  प्रतिभागियों की प्रतिभा को परखा और विजेताओं को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया । कार्यक्रम में रैंप शो , म्यूजिकल चेयर , सवाल-जवाब और गेम्स रखे गये थे। इस कार्यक्रम में इंस्टीच्यूट की 30 महिलाओं और बच्चों ने शिरकत की। मिसेज पुष्पा सावन क्वीन बनायी गयीं जबकि सेकेंड रनर अप का ताज मिसेज गुंजा श्री और तीसरे नंबर पर श्रीमती बबीता सिन्हा रहीं। बेस्ट कास्टयूम का पुरस्कार मिसेज सिंधू , बेस्ट एक्टिव पर्सन श्रीमती प्रीति , म्यूजिकल चेयर राउंड की विजेता श्रीमती नीलिमा प्रकाश बनायी गयीं। बेस्ट र...

भाजपा जिला संगठन के विभिन्न नेताओं की बैठक संपन्न । सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प

मोतिहारी। नकुल कुमार मोतिहारी। आज भाजपा मोतिहारी जिला कार्यालय,गांधी कॉम्प्लेक्स में मोतिहारी संगठन जिला के मंडल अध्यक्ष,विधानसभा प्रभारी, विधानसभा विस्तारक एवं प्रमुख नेताओं की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने तथा संचालन जिला महामंत्री डॉ लाल बाबू प्रसाद ने किया।                            बैठक में सदस्यता अभियान के लक्ष्य को पूरा करने का संकल्प लिया गया। बैठक को संबोधित करते हुए मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता किसी भी लक्ष्य को साधने के सामर्थ्य रखते हैं।उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यहां के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया गया है उसको हमारे कार्यकर्ता पूरा करे लेंगे।                              बैठ...

भाजपा के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री ने नए सदस्य बनाए एवं सदस्यता पर्ची सुपुर्द की ।।

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। वृक्षारोपण के बाद श्री सिंह ने कॉलेज के बाहर डॉ०श्रीकृष्ण सिंह उद्यान के निकट भाजपा द्वारा चलाये जा रहे राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में नये सदस्य बनाये और उन्हें सदस्यता की पर्ची सुपुर्द की।         उक्त अवसर पर भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना,जिला महामंत्री डॉ०लालबाबु प्रसाद,एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार,नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव,जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद,पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम,नगर पार्षद मदन सिंह,अभय सिंह,वार्ड अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव,सुरेश सहनी, शंकरानंद कश्यप,सन्नी सिंह,शिवानंद,मुरारी सिंह,वन रक्षक अवधेश ठाकुर,प्राध्यापक राजेश सिन्हा सहित कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एलएनडी कॉलेज मोतिहारी के परिसर में 3 नीम का पौधा लगाया

मोतिहारी। नकुल कुमार  मोतिहारी। आज मोतिहारी सांसद सह पूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह ने एलएनडी कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण किया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत श्री सिंह ने कॉलेज परिसर में तीन नीम का पौधा लगाया।                   उक्त अवसर पर भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना,जिला महामंत्री डॉ०लालबाबु प्रसाद,एलएनडी कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार,नगर अध्यक्ष दक्षिणी मंडल रविभूषण श्रीवास्तव,जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद,पूर्व जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम,नगर पार्षद मदन सिंह,अभय सिंह,वार्ड अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव,सुरेश सहनी, शंकरानंद कश्यप,सन्नी सिंह,शिवानंद,मुरारी सिंह,वन रक्षक अवधेश ठाकुर,प्राध्यापक राजेश सिन्हा सहित कॉलेज के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

फेसबुक Live के जरिए DGP ने दी अपराधियों को चेतावनी...एक बार गुंडा रजिस्टर में नाम चढ़ गया तो लाइफ खराब हो जाएगी।

बिहार। सोशल मीडिया की व्यापकता और जन जन तक पहुच के माध्यम को बेहद सकारात्मक ढंग से इस्तेमाल करने वालो में शुमार बिहार पुलिस के मुखिया एक बार पुनः FB Live के जरिए बिहारवासियों से मुख़ातिब हुए। एफबी लाइव के माध्यम से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय अपने संबोधन को अपील ,निवेदन, चेतवानी और फरमान के जरिये व्यक्त किया। बिहार की अवाम से जहां अपील और निवेदन किया वही सूबे के अपराधियों को बेहद सख्त लहजे में जहा हड़काते हुए चेतवानी दी है। वही दूसरी तरफ अपने महकमे को भी आवाम से सलीक़े से पेश आने और मुस्तैद रहने का एक बार पुनः फरमान जारी किया। अपील निवेदन और सलाह एफवी लाइव के दौरान सूबे के लोगो से डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने बकरीद और आने वाले पर्व को लेकर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की हैं। साथ ही गुप्तेश्वर पांडेय ने यह भी कहा कि किसी तरह की अफवाह पर भरोसा नहीं करना है। किसी भी प्रकार की सूचना जानकारी बेहिचक पुलिस से साझा करें। हमारी पुलिस बावर्दी और बिना वर्दी हर जगह मौजदू है। उन्होंने नई पीढ़ी से आहवान किया कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग नही करें। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में स...

विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के सौजन्य सेबैंक रोड मोतिहारी में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।

मोतिहारी / नकुल कुमार /8083686563 मोतिहारी। आज मोतिहारी के बैंक रोड स्थित अमन क्लीनिक के पास रोटरी क्लब मोतिहारी, जिला प्रशासन मोतिहारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी, उपकृति संस्था मोतिहारी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रम रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव रंजन अभिमन्यु कुमार डॉ अमरेंद्र कुशवाहा मनोज जयसवाल एवं अन्य  अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। उक्त कार्यक्रम के तहत बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चालकों को फूल की माला पहनाकर, प्रेम पूर्वक हेलमेट पहन कर ही  बाइक चलाने का अनुरोध किया गया  इसके साथ ही साथ  कार चालकों को  सीट बेल्ट लगाकर ही ड्राइविंग करने  का अनुरोध किया गया एवं इसके अहमियत को समझाया गया। सभी सदस्यों ने बैंक रोड से गुजरने वाले  वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल ने बताया कि हम लोग सड़क जागरूकता अभियान के तहत लोगो...

डॉक्टर शंकर प्रसाद की राष्ट्रीय पत्रिका के लोकार्पण के अवसर पर सम्मानित हुए लेखक - निर्देशक अमर ज्योति झा।

पटना। बिहार हिंदी साहित्‍य सम्‍मेलन के शताब्‍दी वर्ष के पूर्व संध्‍या पर बिहार लोक जीवन एवं बिहार हिंदी साहित्‍य  सम्‍मेलन के संयुक्‍त तत्‍वावधान में राष्‍ट्रीय पत्रिका ‘आरोह – अवरोह’ का लोकार्पण किया गया। इस राष्‍ट्रीय पत्रिका के संस्‍थापक और संपादक डॉ शंकर प्रसाद हैं, जिसमें अमर ज्‍योति झा द्वारा लिखित, निर्देशित और अभिनय की हुई ऑस्‍कर क्‍वालिफाइंग फिल्‍म फेस्टिवल, अमेरिका में सम्‍मानित लघु फिल्‍म ‘पुनर्जन्‍म’ की समीक्षा प्रकाशित की गई है। इसकी समीक्षा डॉ शंकर प्रसाद द्वारा की गई है। इस सांस्‍कृतिक उत्‍सव की सबसे खास वजह रही है कि दर्शकों और कई गणमान्‍य व्‍यक्तियों ने अमर जयोति झा की लघु फिल्‍म ‘पुनर्जन्‍म’ को देखा। यह फिल्‍म हर मामले में मील का पत्‍थर साबित होगी और दर्शकों पर अमिट छाप छोड़ने में कामयाब साबित होती है। इस फिल्‍म में अमर ज्‍योति झा ने स्‍वयं अभिनय भी किया है। शानदार लेखन, निर्देशन, सिनेमैटोग्राफी, और अभिनय के दृष्टिकोण से यह फिल्‍म बिहार की ही नहीं, बल्कि भारत की एक बेमिसाल और उत्‍कृष्‍ट फिल्‍म है। इस फिल्‍म को अब तक 50 राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय अवार्ड...

इनरव्हील क्लब पटना का सतरंगी सावन कार्यक्रम संपन्न

पटना,10 अगस्त। पटना के यो चाइना में इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना द्वारा सतरंगी सावन कार्यक्रम के अंतर्गत सावन की मस्ती की गई । इस कार्यक्रम कि शुभारम्भ क्लब की वरीय सदस्यों सहित अध्यक्ष, सचिव ने दीप प्रज्ज्वलित करके एवं डांस इंडिया डांस के आकाश मित्रा द्वारा गणेश वंदना करके की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्लब की सदस्यों द्वारा अपने देश की अलग – अलग राज्यों की वेश-भूषा को धारण कर उस राज्य को प्रतिनिधित्व करती हुई, सावन गीतों पर गाते एवं झूमते हुए दिखाई दी । क्लब की आई.एस.ओ. श्रुति राम के द्वारा कजरी, डांस प्रतियोगिता, क्लब अन्य सदस्य के द्वारा हौजी, सरप्राइज गेम कराई गई । सावन क्वीन का चुनाव रैंप वाक एवं जजों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उतर देकर किया गया। सावन क्वीन में प्रथम स्थान पूनम अगरवाल, दूसरा स्थान अंकिता एवं तीसरा स्थान कल्पना को मिला। अन्य प्रतियोगिता, वेश-भूषा आदि में भी क्लब सदस्यों ने आगे बढ़चढ़कर भाग लिया एवं पुरस्कार जीता। इस कार्यक्रम की जज की भूमिका में पटना की आभा चौधरी एवं चुमकी दास थी, जिसने अपने पारखी नजरो से सभी को परखा । वहा पर लगे विभिन प्रकार के व्यजन...