विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के सौजन्य सेबैंक रोड मोतिहारी में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।
मोतिहारी / नकुल कुमार /8083686563 मोतिहारी। आज मोतिहारी के बैंक रोड स्थित अमन क्लीनिक के पास रोटरी क्लब मोतिहारी, जिला प्रशासन मोतिहारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी, उपकृति संस्था मोतिहारी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रम रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव रंजन अभिमन्यु कुमार डॉ अमरेंद्र कुशवाहा मनोज जयसवाल एवं अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। उक्त कार्यक्रम के तहत बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चालकों को फूल की माला पहनाकर, प्रेम पूर्वक हेलमेट पहन कर ही बाइक चलाने का अनुरोध किया गया इसके साथ ही साथ कार चालकों को सीट बेल्ट लगाकर ही ड्राइविंग करने का अनुरोध किया गया एवं इसके अहमियत को समझाया गया। सभी सदस्यों ने बैंक रोड से गुजरने वाले वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल ने बताया कि हम लोग सड़क जागरूकता अभियान के तहत लोगो...