मोतिहारी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता अभियान की गति संतोषजनक: मंत्री, प्रत्येक बूथ पर दो-दो सदस्य बनाए जाने का लक्ष्य
मोतिहारी। संगठन पर्व सदस्यता अभियान के तहत आज बेलिसराय स्थित अटल उद्यान में मोतिहारी विधानसभा में चलाए जा रहे सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। मंत्री,कला-संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार प्रमोद कुमार की उपस्थिति में हुई उक्त बैठक में मोतिहारी विधानसभा अंतर्गत सभी बूथों पर दो-दो सौ सदस्य बनाये जाने का लक्ष्य पार्टी ने निर्धारित किया है। मंत्री श्री कुमार ने बैठक में कहा कि मोतिहारी विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों में सदस्यता अभियान की गति संतोषजनक है और शहरी क्षेत्र में भी निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति शीघ्र हो जाएगी।बैठक के बाद पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली और जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा नीरज मिश्र की असामयिक मृत्यु पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उक्त अवसर पर जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना,उप मुख्य पार्षद नगर परिषद रविभूषण श्रीवास्तव,जिला महामंत्री द्वय डॉ०लालबाबू प्रसाद एवं मार्तण्ड नारायण सिंह,जिला मीडिया प्रमुख गुलरेज शहजाद,नगर अध्यक्ष उत्तरी मंडल योगेन्द्र प्रसाद, कामेश्वर चौरसिया, अमिताभ भार्गव , मनोज कुमार, हरेंद्र कुमार सहित मोति...