NTC NEWS MEDIA – इंडियन आइडियल फेम अनन्या मिश्रा एवं सारेगामापा फेम आलोक चौबे ने अपने स्वरों से बांधा समां। :- कुमुद रंजन सिंह की रिपोर्ट नालंदा। भगवान महावीर के जियो और जीने दो इस संदेश में ही सारी बातें समाहित है । आज हाथ में जब ताकत आती है तो कुछ लोग क्षणभर के सुख के लिए लोगों को सता का धन जमा करने में लग जाते हैं। लेकिन यह नहीं भूलना चाहिए कि आज धरती से मनुष्य के लिए नहीं बल्कि हर जीव जंतु के लिए है। यह बातें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भगवान महावीर के 2544 निर्वाण दिवस पर उनकी निर्वाण स्थली पावापुरी में दो दिवसीय पावापुरी महोत्सव के उद्घाटन के दौरान कही। इस मौके पर उन्होंने भगवान महावीर के संदेश और महात्मा गांधी के विचारों के बीच तुलना करते हुए कहा कि दोनों का मतलब एक ही है। जो लोग इधर-उधर करके थोड़ा माल कमा लेते हैं बाद में ऐसे लोगों को बहुत कुछ झेलना पड़ता है। भगवान महावीर ने क्षणभंगुर सुख के लिए चित को चंचल नहीं करने का संदेश दिया था। वही बापू ने भी कहा है कि बिना कुछ किए माल कमाना पाप है। सेवा भाव रखने वाले ही जनता के दिलों पर राज करेंगे। हम करने में यकीन रखते हैं प्र
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं