यह कहानी बड़ा ही दिलचस्प है ध्यान से पढ़िएगा बीच में कट मत कीजिएगा वरना ज्ञान अधूरा रह जाएगा कहां गया है अधूरा ज्ञान अधूरी शिक्षा की निशानी है और यह संकट में डालने वाली है तो आप संकट में मत पढ़िएगा आज आप को सुनाएंगे एक ऐसे योद्धा की कहानी जिसने प्रेम भी किया और उसका इजहार भी किया जिसके 1 वर्षीय प्यार का प्रीमियम हजार वर्षीय हो चुका है जिसने अपने शादीशुदा जीवन का सिर्फ एक पर्सेंट ही पार किया क्या कि उसने हजारों-हजार बसंत की इबादत लिख डाली कि उसने हजारों-हजार बसंत की मोहब्बत की आजमाइश एक ही बार में पूरी कर डाली। 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 यह कहानी है समस्तीपुर रोसरा के ही रहने वाले गंगाधर महतो के पुत्र सीआईएसएफ के जवान सुभाष कुशवाहा की। सुभाष कुशवाहा ने 3 वर्ष पूर्व अपनी कड़ी लगन और मेहनत के बूते CISF का एग्जाम क्वालीफाई किया लेकिन जॉब में जाने के बाद भी सुभाष कुशवाहा के मन में अपने क्षेत्र अपने समाज अपने राष्ट्र वह एवं पर्यावरण संरक्षण से सदा ही लगाव बना रहा. 🌴🌿🌴🌿🌴🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌴🌴 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं