एएनएम,आशा फैसिलेटर एव स्वास्थ्य कर्मीयो की साप्ताहिक बैठक सम्पन्न, चिकुनगुनिया पर दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश।
रमगढ़वा। रामगढ़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम, आशा फैसिलेटर एवं स्वास्थ्य कर्मियों की साप्ताहिक बैठक चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार की अध्यक्षता में हुई । उक्त बैठक में डेंगू और चिकनगुनिया पर आवश्यक दिशा निर्देश, सबंधित एएनएम, आशा फैसिलेटर को नोडल पदाधिकारी डॉक्टर प्रहस्त कुमार द्वारा दिया गया। साथ ही कल से नियमित टीकाकरण में रोटावायरस वैक्सीन को शामिल किए जाने सबंधी भी जानकारी दी गई। इस अभियान की शुरुआत पखनहिया आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 49 से किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड के प्रमुख व उपप्रमुख द्वारा उदघाटन किया जाएगा। इस मौके पर सुशांत कुमार, गौतम पांडे, केयर इंडिया के निवित कुमार, एएनएम प्रेमलता कुमारी, ललिता कुमारी, शोभा कुमारी, इंदु कुमारी, मंजु कुमारी, कंचन कुमारी, अर्चना कुमारी, रंजना पटेल, मालती सिन्हा, रीता कुमारी, आशा बबीता कुमारी, प्रतिमा देवी, उमरा खातुन, किरण कुमारी, महिला पयॅवेक्षिका तानिया गुप्ता, नमिता सिन्हा एवं अन्य उपस्थित थे।। x