Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Mukaddar ka Sikandar

भोजपुरी में पहली बार बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ ला रहे हैं वसीम खान और संतोष मिश्रा

Mumbai /बॉलीवुड में मैरी कॉम, एम एस धोनी, संजय दत्त जैसे कई दिग्‍गज सेलिब्रिटी की बायोपिक आ चुकी है और कईयों की आने वाली है, लेकिन आज तक भोजपुरी सिनेमा में एक भी बायोपिक देखने को नहीं मिला है। जबकि अक्‍सर देखा गया है कि बायोपिक को दर्शक खूब पसंद करते हैं। ऐसे में अब तैयार हो जाईये भोजपुरी सिनेमा की पहली बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ के लिए, जिसे लेकर आ रहे हैं निर्माता वसीम एस खान। वसीम खान की पहचान इंडस्‍ट्री में लीक से अलग हटकर फिल्‍में प्रोड्यूस करने वाले प्रोड्यूसर की है। तभी वे अब भोजपुरी सिनेमा इंडस्‍ट्री से बायोपिक का सूखा खत्‍म करने को तैयार हैं। उनकी बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ में सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव और आम्रपाली दुबे मुख्‍य भूमिका में हैं। हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं किया गया है। इस बारे में वसीम खान और फिल्‍म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने कहा कि बायोपिक ‘मुकद्दर का सिकंदर’ किस शख्‍स की कहानी है, इसका खुलासा फिल्‍म रिलीज से कुछ वक्‍त पहले किया जायेगा। हालांकि उन्‍होंने इस बात की ओर इशारा किया कि फिल्‍म बड़ी बजट की है। उन्‍होंने कहा कि फिल्‍म बिहार के...

निरहुआ और निर्माता वसीम खान की फिल्‍म ‘मुकद्दर का सिकंदर’ की शूटिंग कंप्‍लीट

मुंबई। एस.के.फिल्‍म्‍स इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी भोजपुरी फिल्‍म 'मुकद्दर का सिकंदर' की शूटिंग कंप्‍लीट हो गई है। इस फिल्‍म में भोजपुरी स्‍क्रीन के सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ और यूट्यूब क्‍वीन आम्रपाली दुबे मुख्‍य भूमिका में नजर आयेंगी।फिल्‍म के निर्माता वसीम एस. खान और लेखक - निर्देशक संतोष मिश्रा हैं। फिल्‍म के पोस्‍ट प्रोडक्‍शन का काम तेजी से शुरू हो चुका है। फिल्म के निर्माता वसीम एस. खान ने बताया की फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' इसी दिवाली पर पूरे भारत में एक साथ प्रदर्शित की जाएगी। फिल्‍म की शूटिंग कंप्‍लीट होने पर निर्माता वसीम एस. खान ने खुशी जाहिर की है और कहा कि फिल्म 'मुकद्दर का सिकंदर' इस साल की ब्‍लॉकबस्‍टर फिल्मो में से एक होगी। हमने भोजपुरी में एक उत्‍कृष्‍ट फिल्‍म बनाने की कोशिश की है। फिल्‍म के हर एक पहलु पर हमने काम किया है। अभी हम फिल्‍म की कहानी को तो नहीं बता सकते हैं, लेकिन दर्शकों से इतना जरूर कहना चाहूंगा कि वे फिल्‍म सिनेमाघरों में जाकर देखें। फिल्‍म में इंटरटेंमेंट का पूरा मसाला मिलेगा, तो वहीं कलात्‍मक प्रजेंटेशन भी दर्शको...