Skip to main content

Posts

Showing posts from April 8, 2018

सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी की रैली लाइव

नकुल कुमार/मोतिहारी NTC CLUB MEDIA "क्योंकि सच एक मुद्दा है" #मोतिहारी के टाउन हॉल में आज #निशाद समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व #सन_ऑफ_मल्लाह #मुकेश_साहनी की जबरदस्त #मोटरसाईकल_रैली हुई। चकिया चीनी मिल से शुरु हुई यह मोटरसाइकिल रैली मोतिहारी के टाउन हॉल में पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई ।इस रैली का मुख्य उद्देश्य यही था कि पिछले लोकसभा चुनाव में जब #नरेंद्र_मोदी मोतिहारी आए हुए थे तो उन्होंने वादा किया था कि अगली बार जब मोतिहारी आऊंगा #मोतिहारी_चीनी_मिल_से_बने_चीनी_का_ही_चाय पियूंगा, उनकी इसी बातों को #याद_दिलाते_हुए सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी ने तालियां बटोरी ।।             कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सन ऑफ मल्लाह मुकेश साहनी स्वयंथे किन्तु कार्यक्रम में ड्रोन एक अलग ही उत्साह पैदा कर रहा था। मुकेश साहनी ने अपने भाषण के दौरान इशारों ही इशारों में कहा कि यदि अक्टूबर तक सरकार ने बिहार के मल्लाहों को आरक्षण नहीं दिया तो अक्टूबर 2018 तक #मल्लाह_समाज की #अपनी_एक_राजनीतिक_पार्टी होगी तथा मल्लाह समाज उसी पार्टी के साथ गठबंधन करेगा जो मल्लाह समाज के सामाजिक, आर्थिक और राजन...