मोतिहारी (पूर्वी चंपारण) : एक सच्चा दोस्त आपके सुख में ही नहीं बल्कि आपके दुख में भी आपके साथ हमेशा खड़ा रहता है उक्त बातें फ्रेंडशिप डे के अवसर पर बिहार के लाल व विश्वविख्यात युवा सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने रविवार की देर संध्या पर मोतिहारी के मधुबन छाउनी चौक स्थित चंपारण डांस अकैडमी में अपने मित्रों के साथ केक काटकर संयुक्त रूप से अपनी दोस्ती का इजहार करते कही। बता दें कि हर साल फ्रेंडशिप डे अगस्त के पहले रविवार को आता है। यह दिन हर किसी के लिए बेहद खास होता है क्योंकि इस दिन लोग अपनी दोस्ती की खुशियों को सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन की शुरूआत 1935 में अमेरिका में हुई थी। ऐसा कहा जता है कि अमेरिकी सरकार ने इस दिन एक आदमी की हत्या कर दी थी। उस आदमी की याद में उनके दोस्त ने आत्महत्या कर ली थी। इस घटना के बाद सरकार ने अगस्त के पहले रविवार को फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाने का निर्णय लिया। मौके पर चंपारण डांस अकैडमी के निदेशक नीरज सिन्हा, राजन कुमार, विपुल पाठक, शुभम गुप्ता, सूरज कुमार, विराट राज, राहुल राज, दिशु कुमार, शिवम तिवारी व स्काऊट मास्टर चंदन कुमार आदि लोगों ने भी एक द...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं