प्रेमचंद रंगशाला में बच्चों ने सजायी डांस की महफिल, दिया पुलावामा के शहीदों को श्रद्धांजलि पटना। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ थीम पर आयोजित न्यू बूगी - बूगी डांस ऐकेडमी का 23 वां वार्षिकोत्सव रविवार को पटना स्थित प्रेमचंद रंगशाला में संपन्न हो गया। इसका विधिवत उद्धाटन ऐकेडमी के शिक्षकों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। 23 वां वार्षिकोत्सव के मौके पर ऐकेडमी तकरीबन 400 छात्रों ने हिस्सा लिया और एक से एक पावर पैक परफॉर्मेंस से ऑडिटोरियम में मौजूद सभी दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान डांस, मॉडलिंग, सिंगिंग की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरूआत गुरूर ब्रह्मा, गुरूर विष्णु वंदना से हुई, जिस पर बच्चों ने अदभुद प्रस्तुति दी। इसके बाद छोटे बच्चों ने अपने डांस से हॉल में मौजूद सभी दर्शकों का दिल जीत लिया, तो बड़े बच्चे और बच्चियों ने गरीबी, बलात्कार और पुलवामा में हुए आतंकी घटना व सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर बेहतरीन डांस के साथ शहीद भररतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। खुद ऐकेडमी के डायरेक्टर अनिल राज ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान के ...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं