Skip to main content

Posts

Showing posts with the label safety

महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो :मधु मंजरी

 दिनांक 14/12/19 को गाँधी मैदान के गाँधी मूर्ति के पास निकाला गया,।   इस "धिक्कार  मार्च "में हजारों हजारो की सांख्य में मौजूद महिलाओं के नेतृत्व कर कर रही रालोसपा की महिला प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मधु मंजरी जी ने बताया कि आज जिस तरह से देश की सरकार बेटियों की लुटती आबरू को नजरअंदाज कर रही उससे लगता है कि हमारी बच्चियां का कोई अस्तित्व नही है हाल ही में बक्सर और दरभंगा में जिस तरह से बच्चियों के साथ कुकर्म किया गया है ,उसपे हमारे नीतीश बाबु जो बेटियों का अपने आप को शुभचिंतक समझते है ,वो आज तक चुप्पी साधे हुए है,इन्हें क्या पता बेटियों का दर्द क्या होता है,इन्हें क्या पता है एक माँ का दर्द क्या होता है,ये हमेशा बिहार को बर्बादी की कगार पे लेके जा रहे है। आज जिस तरह से बिहार में शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर दिया है ,उससे लगता है कि हमारी बच्चियां सिर्फ घर में चूल्हा चौकी ही करेगी,नितीस जी सिर्फ साइकिल देने से,पोसाक राशि देने से हमारी बच्चियां शिक्षित नही होगी। आज प्रदेश में सिर्फ स्कुलो की चमकती इमारते देखने को मिलती है,।मगर ...