पटना। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में सबसे सफल फिल्म प्रचारक का पहचान बना चुके संजय भूषण पटियाला ने आज तमाम उन भोजपुरिया सितारों का आभार जताया, जिन्होंने 16 अगस्त को उनके जन्मदिन को खास बनाने के लिए वीडियो मैसेज या फेसबुक और व्हाटसअप के जरिये उन्हें शुभकामनाएं दी। संजय भूषण पटियाला ने कहा कि मेरे लिए यह दिन बेहद खास रहा है और इसे खास बनाने में मेरे परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के साथ – साथ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सितारों की दुआएं वजह रही है। इसके लिए मैं सबका शुक्रगुजार हूं। उन्होंने कहा कि इस बार अपने बर्थडे पर भले मैं मुंबई से दूर पटना में था, लेकिन सबों ने मुझे जो प्यार दिया है, वह अद्भुत है। आपको बता दें कि सुपर स्टार दिनेश लाल यादव , खेसारीलाल यादव,प्रदीप पांडे चिंटू,अरविन्द अकेला कल्लू ,राजकुमार आर पांडे, अवधेश मिश्रा,रानी चटर्जी, शुभी शर्मा, सुनील पॉल, धीरेन्दर चौबे, अयाज़ खान ,अली खान, अमरीश सिंह ,रूपा सिंह प्रिंस राजपूत, मनोज टाइगर, संतोष पांडेय, नीलू शंकर, गुंजन पंत,दिलीप जोशी,कल्याण जी जाना ,ताहिर कमाल खान ,करण पांडेय ,प्रेम राय ,निशांत सिंह और प्रदी...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं