Skip to main content

Posts

Showing posts with the label girls

C3 ने दिया 100 युवा लड़कियों को आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण. प्रशिक्षुओं में दिखा उत्साह

पूर्वी चम्पारण। केंद्र पर कैटालाइजिंग चेंज के अंतर्गत चल रहे पहल परियोजना के तहत पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी के नवयुवक पुस्तकालय में मोतिहारी प्रखंड के युवा किशोरियों के लिए आत्म सुरक्षा प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया. एक दिवसीय इस कैंप के दो अलग-अलग दिनों में कुल 100 किशोरियों ने हिस्सा लिया. पूर्वी चंपारण जिंला के मोतिहारी प्रखंड में पहल प्लस परियोजना का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस परियोजना के अंतर्गत पंचायत के महिला जनप्रतिनिधियों को महिलाओं एवं ल़डकियों से जुड़े विभिन्न सामाजिक मुद्दों यथा बाल विवाह, ल़डकियों की शिक्षा एवं स्वास्थ्य, लिंग आधारित भेदभाव, दहेज, महिलाओं एवं लडकियों की सुरक्षा आदि पर जागरूक किया जा रहा है ताकि वे इन मुद्दों पर प्रमुखता से आवाज उठा सकें. युवा किशोरियों को शिक्षा दृष्टिकोण से यह प्रशिक्षण महत्वपूर्ण इस कार्यक्रम के दूसरे दिन कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके जयजय मंडल, अग्नि शामक पदाधिकारी, मोतिहारी, सुषमा कुमारी, महिला थानाध्यक्ष, मोतिहारी, राजकुमार झा, थाना प्रभारी नाका नंबर 01, संदीप ओझा, सी थ्री, राज्य प्रमुख, सोन...