Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पत्रकार: नकुल कुमार 8083686563

पिपासा......

--: पिपासा :-- ममता मयी पिपासा,                 आशा के गीत गाये। कोई  दयालु  बनकर,                होंठों  पे मुस्कुराये।। असमय उदित हृदय में,                  एैसी सुभाष माला, जिसन...

किसान का बेटा "सनोज कुमार" मैट्रिक में फस्ट

नकुल कुमार/मोतिहारी   पजियरवा पंचायत के श्यामपुर गांव के किसान अच्छेलाल  साह का लड़का सनोज कुमार ने  मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त किया है । सनोज कुमार  इसका श्रेय  अपने माता पिता  अपने शिक्षक  आर मिश्रा  ए के मिश्रा  सर को दिया है   मालूम हो कि सनोज कुमार शुरू से ही होनहार बच्चा रहा है और पढ़ाई के प्रति इस की लगन को इसी बात से देखा जा सकता है कि सनोज कुमार अपने गांव से प्रतिदिन मोतिहारी आकर पढ़ाई करता था फिर बाद में मोतिहारी में ही डेरा पर आकर पढ़ाई करने लगा सनोज ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता भाई-बहन एवं अपने शिक्षक को दिया है सनोज का कहना है कि मुझे पढ़ाई-लिखाई में कोई दिक्कत तो नहीं था किंतु मैथ और साइंस में बहुत ही डर लगता था लेकिन लास्ट में मैंने चांद मारी के यशस्वी कोचिंग से पढ़ाई की जहां मिश्रा सर ने मैथ में मेरा मार्गदर्शन किया एवं साइंस में ए के मिश्रा सर से मार्गदर्शन मिला जिसकी बदौलत मैंने सफलता प्राप्त प्राप्त की है 📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝✍ मालूम हो कि किसान पुत्र सनोज मैट्रिक में 301 नंबर के साथ प्रथम स्थान ...

विद्यार्थी शिविर का हुआ सफल आयोजन

मोतिहारी कस्बा पतोरा के हरि ओम आश्रम में विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आश्रम के आसपास एवं सुदूर क्षेत्रों से आए बच्चों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम में बच्चों को योगा प्राणायाम ध्यान भजन कीर्तन आदि की शिक्षा दी गई। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष श्री योग वेदांत सेवा समिति मोतिहारी के तत्वावधान में गर्मियों की छुट्टी में विद्यार्थी उज्वल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन किया जाता है जिसमें बच्चों के शारीरिक मानसिक नैतिक शैक्षणिक एवं बौद्धिक विकास के तौर तरीके सिखाए जाते हैं इतना ही नहीं बापूजी के सत्संग के माध्यम से आप उन्नति की विधियां बताई जाती हैं कार्यक्रम का उद्घाटन श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह ने दीप प्रज्वलित करके किया इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हमारे प्यारे बापू जी ने बच्चों के आध्यात्मिक मानसिक एवं बौद्धिक विकास के लिए सदैव चिंतित एवं तत्पर रहते हैं क्योंकि बापू जी का कहना है कि आज पश्चिमी सभ्यता के तू संस्कृति के प्रभाव से बच्चे बच्चियों का योग के जीवन का नाश हो रहा है और यदि समय रहते इस पर अंकुश नहीं लगाया गया तो बच्चों का ...

NTC CLUB MEDIA. के साथ साझा कीजिए अपनी यादें, कविता, लेख ।

आपमें अच्छा लेखक हो सकता है तो उठाइए कलम और लिखिए अपनी भावनाओं को हम देंगे आपको जगह आपकी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए।......।

💥💣परमाणु बम विस्फोट💣💥 के बाद ऐसे बचेगी दुनिया .....

💥समस्तीपुर के लाल ने खोजा💥 💣परमाणु बम💣💥 से निकलने वाली ऊर्जा से निपटने  का उपाय। जहां एक तरफ उत्तरी कोरिया और अमेरिका परमाणु बम विस्फोट कराकर उस की भयंकर गर्मी से पूरी दुनिया को बर्बाद कर देना चाहते हैं तो वहीं भारत के बिहार राज्य में समस्तीपुर रोसरा के शिक्षक राजेश कुमार सुमन इस तरह के किसी भी भविष्य की दुर्घटना से दुनिया को बचाने के लिए बृहद पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम चला रहे हैं जिससे भविष्य के इस तरह की संभावना से उत्पन्न भयंकर गर्मी से दुनिया को बचाया जा सके वहीं दूसरी ओर मोतिहारी पूर्वी चंपारण में कौन बनेगा करोड़पति सीजन 5 के विजेता सुशील कुमार ने चंपा से चंपारण कार्यक्रम के द्वारा घर-घर चंपा हर घर चंपा लगाने का संकल्प लिया है और इसके तहत वे मोतिहारी में हर घर जाकर चंपा का पौधा लगा रहे हैं उनका एक ही सपना है कि जिस चंपा के पौधे से इस जिले का नाम चंपारण पड़ा वह चंपा का पौधा हर चंपारण 89 के दरवाजे पर होना चाहिए इसी योजना के तहत पिछले 1 महीने से करोड़पति सुशील कुमार वृहद पैमाने पर चंपा पौधे का वृक्षारोपण करा रहे हैं 

बालीवुड फिल्म बेलगाम में दिखेगा बिहारी छोरा सुनील कविराज का जलवा

मुरादाबाद में देव फिल्म प्रोडक्शन के द्वारा बनाई जा रही बालिवुड फिल्म बेलगाम के दूसरे शिड्युल की शुटिन्ग का मुहूर्त हुआ । जहाँ फिल्म के डायरेक्टर देव यादव ने नारियल फोड...

विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का होगा आयोजन

28 मई 2018                                 NTC CLUB MEDIA नकुल कुमार/मोतिहारी।                         8083686563 श्री योग वेदांत सेवा समिति मोतिहारी के तत्वावधान में 3 जून 2018 को संत श्री आसाराम बापू ...

निपाह वायरस का सच.....

मस्तिष्क और फेफड़ों को प्रभावित करता है। संक्रामक।. प्रश्न: निपा वायरस क्या है? ए: मलेशिया में सुअर किसानों के बीच मस्तिष्क बुखार का प्रकोप होने पर निपाह वायरस शुरू में खोज...