Skip to main content

Posts

Showing posts with the label tg hi 8

बीएसएस क्लब:- निःशुल्क शैक्षणिक संस्थान रोसड़ा,समस्तीपुर के छात्रों ने मारी Bihar ITI में बाजी

BSS क्लब रोसड़ा के छात्रों ने भी बिहार ITI की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है अबतक प्राप्त जानकारी के अनुसार  क्लब में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों में नि:शुल्क शिक्षा ग्रहण रहे चाय बेचने वाला का बेटा,रिक्शा चालक का बेटा,मोटिया का काम करने वाला का बेटा,मजदूर, किसान और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों का 15 बेटा का आईटीआई प्रवेश परीक्षा 2018 हेतु चयन हुआ है। अभ्यर्थियों की सूची निम्नवत है- 1. अजय रंजन प्रसाद राय 2. अमर कुमार 3. अभय रंजन प्रसाद राय 4.राम विनोद पंडित 5. संजय कुमार 6..चन्दन कुमार 7. नीतीश कुमार राय 8. मनोज कुमार 9.रामलाल कुमार 10.उपेन्द्र मुखिया 11.शिवसुन्दर मुखिया 12.प्रवीण कुमार 13.दीपक कुमार 14.विकास कुमार 15.संदीप कुमार इस अवसर पर संस्थान के निदेशक राजेश कुमार सुमन ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं बकौल राजेश कुमार सुमन "मेरा मकसद यही है कि गरीब मजदूर आर्थिक सामाजिक रुप से पिछड़े हुए लोगों के बच्चे उन्नत बने, अच्छा करें, यही कारण है कि मैं BSS  CLUB के माध्यम से छात्रों को निशुल्क शिक्षा दे रहा हूं। मालूम हो कि राजेश कुमार सुमन विदेश मंत्रालय क...