Skip to main content

Posts

Showing posts with the label article 370

कश्मीरी बहनों पर घटिया कमेंट करने वाले भारतीय नहीं हो सकते: नकुल कुमार

मोतिहारी /नकुल कुमार            आजादी के बाद 70 बरस...40 हजार कुर्बानियाँ... हमने इस दिन के लिए कतई नहीं दी है कि हम कश्मीरी बहनों पर अनर्गल फब्तियां कसें। क्योंकि हम हिंदुस्तानी हैं पाकिस्तानी आर्मी के भगोड़े, लुटेरे कबायली नहीं.....अब आगे.... दुनिया के कई देशों में गिरोह वाली सत्ता चलती रही है जिसमें कबीले एवं उसके सरदार की कहानियां हमें ज्यादा सुनने को मिलती है खासतौर से अरब जगत का इतिहास खंगाला जाए तो यह सारी चीजें ज्यादा है। जहां हर कबीले का एक सरदार होता है सरदार के एक इशारे पर कबीले के लोग मर मिटने को तैयार रहते हैं। और वह सरदार ही कबीले की सुरक्षा,भोजन-पानी, दिशा, ज्ञान विज्ञान आदि का मार्गदर्शक एवं व्यवस्थापक होता है। यहां कबीलों के बीच भी प्रतिस्पर्धा होती है एवं उस प्रतिस्पर्धा का मूल धन क्षेत्र एवं स्त्रियां होती हैं एक कबीला दूसरे कबीले पर हमला सिर्फ इसलिए करता है ताकि वह उसके आर्थिक संसाधन एवं सुंदर स्त्रियों को प्राप्त कर सकें, इतिहास के बहुतेरे पन्नों में आप ने इन सभी बातों को पढ़ा होगा। लेकिन जब भारत और पाकिस्तान के संदर्भ में इसकी विवेचना की जाए तो

धारा 370 विधेयक लोकसभा में पारित होने के साथ ही जिला भाजपा ने मनाया जश्न, सोशल मीडिया को लेकर सतर्क एवं सचेत रहने की सलाह

मोतिहारी /नकुल कुमार मोतिहारी। जम्मू कश्मीर में धारा 370 और 35 A को निरस्त करने के विधेयक को लोकसभा में पारित होने पर आज संध्या 05 बजे से भाजपा जिला कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में भाजपा कार्यकताओं के साथ आम नागरिक शामिल होकर हर्ष व्यक्त करने के साथ ही साथ जयघोष के साथ उपस्थित कार्यकताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने उद्गार व्यक्त किया।   उक्त अवसर पर भाजपा जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने कहा कि कश्मीर समस्या के स्थायी निदान के लिए केंद्र सरकार द्वारा यह कठोर किन्तु सार्थक क़दम है और इसका खुले दिल से स्वागत होना चाहिए। केंद्र सरकार के इस निर्णय से कश्मीर में स्थायी अमन व शांति की राह निकलेगी। श्री अस्थाना ने कहा कि सोशल मीडिया को लेकर सचेत और सतर्क रहने की आवश्यकता है ताकि विखंडित करने वाली शक्तियां अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सकें। साथ ही कश्मीरियों के साथ पूरे देश वासियों को सौहार्द और प्रेम का पुल बनाने की आवश्यकता है ताकि देश की मुख्य धारा के साथ उनका जुड़ाव मजबूत हो। उक्त कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, पूर्व जिलाध्य