Skip to main content

Posts

Showing posts from January 11, 2020

स्वामी विवेकानंद जयंती पर 101 युवाओं को सम्मानित करेगा अत्तुनिया फ़ाउंडेशन

पटना : युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद की 157 वीं जयंती के अवसर पर समाजिक संगठन अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के तत्वावधान में विवेकानंद कॉन्फ़्रेन्स सह विवेकानंद लीडरशिप अवॉर्ड-2020 का आयोजन रविवार 12 जनवरी को पटना के श्रीकृष्ण विज्ञान केंद्र में किया जा रहा है। अत्तुनिया फ़ाउंडेशन के संस्थापक प्रशांत प्रताप ने इस कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं द्वारा किए गए समाज के प्रति सकारात्मक कार्यों को प्रोत्साहन देना है । साथ ही  समाज में उत्कृष्ट कार्य कर अपने राज्य व देश का नाम रोशन करने वाले 101 युवाओं को सम्मानित करना है । कार्यक्रम का उद्घाटन जनहित रियालटर्स प्रा ० लि० के प्रबंध निदेशक व दानापुर विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी श्री रामजी यादव करेंगे । इनके अलावा इस कार्यक्रम में कई समाजसेवी, शिक्षाविद, उच्च प्रशासनिक पदाधिकारी एवम् विभिन्न दलों। के नेतागण शिरकत करेंगे। शिरकत होने वाले मुख्य नामों में विकास वैभव  (डीआइजी,एटीएस बिहार), रीतू जयसवाल  (मुखिया,सीतामढ़ी), आशीष मिश्र  (सिटी SP, पश्चिमी पटना)

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने मनाया इनरव्हील डे

पटना। इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना अपने दो दिवसीय प्रोजेक्ट के अंतर्गत कल शुक्रवार को दुसरे दिन इनर व्हील डे के रूप में मनाया।                    इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना ने बख़्तियारपुर में Domestic Violence   और Atrocities against women के खिलाफ एक रैली निकला गया साथ ही Inner wheel Branding के लिए बख़्तियारपुर NH-31 पर Hotel Mahavihaar में एक Inner wheel Park और Inner Wheel  lOGO का Inauguration संस्था के District Chairman Sarita Prasad के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रेसिडेंट संध्या सरकार, विभा चरण पहाड़ी, प्रियका, पूनम अग्रवाल, संगीता वर्मा, उषा सिन्हा, श्रुति अग्रवाल, अंजू गुप्ता, स्वेता झा, चंद गुप्ता, अनु अग्रवाल, वीणा मित्तल, रेखा, रजनी, दिव्य निकेता, कंचन अन्य थी ।