Skip to main content

Posts

Showing posts with the label bapu

गांधी जयंती पर सर्व धर्म प्रार्थना में शामिल हुए जिलाधिकारी, एसडीओ एवं पूर्व मंत्री

मोतिहारी 2 अक्टूबर रोज शनिवार को महात्मा गांधी की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गई इस दौरान पूर्वी चंपारण जिले के मुख्यालय मोतिहारी में विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रमों का आयोजन करके उन्हें श्रद्धांजलि दी गई इसी क्रम में मोतिहारी के स्थानीय गांधी संग्रहालय में भी एक सर्वधर्म प्रार्थना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें गांधी संग्रहालय के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी, सदर एसडीओ मोतिहारी सहित शहर के जाने-माने गांधीवादी, महिलाएँ, नौजवान एवं स्कूली बच्चे शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए से की गई इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि महात्मा गांधी ने हमें 200 वर्षों के अंग्रेजों की गुलामी से आजाद कराया उन्होंने कहा कि हम गांधी के स्वराज्य के सपनों को बढ़ा पाए हैं या नहीं यह विचारणीय है।  वहीं दूसरी ओर नव पदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी मोतिहारी सदर आईएएस सौरभ सुमन यादव ने कहा कि महात्मा गांधी ने समाज के हर एक वर्ग के लिए अपना एक विचार दिया है और उस विचार पर हम चलेंगे तो पूरे समाज का विकास ह...