Skip to main content

Posts

Showing posts with the label MGCUB

राष्ट्रीय युवा दिवस पर महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय में संगोष्ठी का आयोजित

महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर एक विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम सांस्कृतिक एवं साहित्यिक परिषद, महाविद्यालयीन छात्र कार्य इकाई, मोतिहारी तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। संगोष्ठी का विषय “वैश्वीकरण के युग में स्वामी विवेकानंद के विचारों की प्रासंगिकता” रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने की। उन्होंने आभासी माध्यम से संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों को आज के युवाओं के लिए अत्यंत प्रेरणादायी बताया।  कार्यक्रम के संयोजक प्रो. प्रशून दत्त सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा स्वामी विवेकानंद की संघर्षपूर्ण जीवन-यात्रा और भारत की छवि को वैश्विक मंच पर स्थापित करने में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। मुख्य वक्ता के रूप में सामाजिक चिंतक एवं प्रांत प्रचारक श्रीमान रविशंकर जी उपस्थित रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में स्वामी विवेकानंद के विचारों की समकालीन समाज और युवाओं के लिए प्रासंगिकता को गहराई से रेखांकित किया। कार्यक्रम में ...

केविवि के मीडिया अध्ययन विभाग में लगी चित्र प्रदर्शनी

रिपोर्ट : नकुल कुमार   पूर्वी चम्पारण। महात्मा गाँधी केंद्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी के मीडिया अध्ययन विभाग में बीजेएमसी द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित चित्र प्रदर्शनी आयोजित की गई.  उक्त प्रदर्शिनी का उद्घाटन विवि के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रफ़ीक उल इस्लाम एवं वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्रा ने किया. मीडिया ध्यान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अंजनी कुमार झा की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि एवं प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल के सदस्य द्वय वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्र और प्रो. रफ़ीक उल इस्लाम थे. वही कार्यक्रम का संयोजन मीडिया अध्ययन विभाग के सहायक आचार्य डॉ. सुनील दीपक घोडके ने किया.  प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए प्रो. रफ़ीक उल इस्लाम ने मीडिया अध्ययन विभाग के इस अनूठे पहल की सराहना की. उन्होंने जनसंचार और पत्रकारिता के पठन-पाठन में फोटोग्राफी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे छात्रों की रचनात्मकता और कल्पनाशीलता में वृद्धि होगी और उनके अंदर नए दृष्टिकोण का जन्म होगा। फोटोग्राफ...