Skip to main content

Posts

Showing posts with the label आतंकवाद

मनोरंजन के साथ ही देशभक्ति के जज्बे से परिपूर्ण है मिशन ऑल आउट : शांदिल इशान

पटना 16 अगस्त। जाने माने कोरियोग्राफर-अभिनेता और निर्देशक शांदिल इशान का कहना है कि उनकी फिल्म मिशन ऑल आउट मनोरंजन के साथ ही दर्शकों में देशभक्ति के जज्बे को भी बुलंद करेगी।         शिवसांइ फिल्मस के बैनर तले बनी देश में हो रहे आतंकवााद पर आधारित शार्ट फिल्म मिशन आल आउट स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज रिलीज कर दी गयी है। शांदिल इशान के निर्देशन में बनी इस फिल्म में शांदिल इशान ,रंजीत कुमार, प्रवीण सप्पू, सुभाष चंद्रा, अनिल मिश्रा बेला, पिंटू इशान, दीपक तिवारी, चांदनी, सुरभि, शिवा, आशीष, अमित कुमार और हरे कृष्णा समेत कई कलाकारो ने काम किया है।         शांदिल इशान ने बताया कि फिल्म मिशन आल आउट दर्शकों को मनोरंजन के साथ ही देशभक्ति का संदेश भी देगी। उन्होंने बताया कि उन्होंने फिल्म की कहानी खुद लिखी है। उन्होंने कहा जो लोग धर्म के नाम पर लोगों को बांटते हैं और आतंक फैलाते हैं, ऐसे लोगों को धर्म से कोई नाता नहीं होता। ये लोग किसी भी धर्म के नहीं होते। आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता है। आतंकवादी इंसा...