Skip to main content

Posts

Showing posts from December 8, 2019

पटना में मात्र 999 रू0 में डायलिसिस की सुविधा

डायलिसिस के मरीजों के लिए बेहतर सेवा केन्द्र होगा गर्दनीबाग में खुला नेस्टिवा जय आरोग्यम हास्पीटल  मात्र 999 रू0 में डायलिसिस की सुविधा कारपोरेट मेडिकल सुविधा बेहद किफायती खर्च पर पटना- 7 दिसम्बर   गर्दनीबाग रोड नं0-1 यारपुर  में आज बेहद किफायती खर्च पर मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए नेस्टिवा जय आरोग्यम हास्पीटल का उद्घाटन करते हुए पूर्व केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा0 सी0 पी0 ठाकुर ने कहा कि बिहार के मरीजों के लिए यह हास्पीटल बहुत कारगर साबित होगा। दिल्ली में 3 सेन्टर पर विष्वसनीय सेवा प्रदान कर चुके नेस्टिवा जय आरोग्यम हास्पीटल की बिहार में यह शुरूआत है।  उक्त हास्पीटल पहुंचे सूचना एवं जनसम्पर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि प्रदेष की सरकार गरीब मरीजों के लिए काफी संवेदनषील है।  किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन पद्मश्री डा0 संदीप गुलेरिया ने कहा कि काफी संख्या में बिहार के मरीज दिल्ली पहुंचते हैं, ऐसे में उनकी सेवा के लिए पटना में यह केन्द्र खोला गया है। किडनी की disease से बचाव का प्रयास होना चाहिए फिर भी अगर डायलिसिस की जरूरत पड़ जाए तो यहां ...