Skip to main content

Posts

Showing posts from August 9, 2019

पुष्प अर्पण कर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मोतिहारी। भारत की पूर्व विदेश मंत्री एवं पन्द्रहवीं लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता रही सुषमा स्वराज के निधन पर आज भाजपा जिला कार्यालय,गांधी काम्प्लेक्स में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग प्रमोद कुमार ने किया।कार्यक्रम में सुषमा स्वराज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से भाजपा परिवार के साथ ही राष्ट्रवादी विचारधारा को बहुत बड़ा क्षति हुई है।उन्होंने कहा कि सुषमा जी महिला सशक्तिकरण की सबसे मजबूत प्रतीक थीं।         वहीं भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज एक मजबूत इच्छाशक्ति वाली सकारात्मक राजनीति की प्रतिनिधि राजनेता थीं।एक सहज-सुलभ राजनेता,एक कुशल प्रशासक और एक प्रतिबद्ध कार्यकर्ता के रूप में जो रिक्तता हुई है उसे भर पाना असंभव है।         गौरतलब है कि सुषमा स्वराज का हृदयगति रुक जाने के कारण गत दिवस दिल्ली के एम्स में उनका निधन ह

धारा 370 व 35ए खत्म होने पर लोगों ने सैंड आर्ट के जरिए अनोखें अंदाज में मनाया जश्न

रामगढ़वा, पूर्वी चंपारण। जिस तरह से पृथ्वी बचाने के लिए हमलोग पेड़ लगाते है ठीक उसी प्रकार कश्मीर और लद्दाख को बचाने के लिए धारा 370 व 35ए हटाए जाने व पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रख्यात सैंड आर्टिस्ट मधुरेन्द्र ने  उपरोक्त घटनाक्रम से संबंधित एक कलाकृति उकेरी जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। आपको बता दें कि मधुरेंद्र कुमार बिहार के एकमात्र ऐसे सैंड आर्टिस्ट है जो हर तरह की कलाकृति वर्तमान घटनाक्रम से जुड़े हुए मुद्दों को बालू पर गिरते हैं एवं समाज को एक मैसेज देने की कोशिश करते हैं कि घटनाक्रम को दिखाने का माध्यम सिर्फ प्रिंट अथवा ऑडियो विजुअल के अलावा रेत भी हो सकता है। मौके पर पहुंचकर ओम नाथ गुप्ता, सुरेश शर्मा उर्फ बच्चा बाबू, भाजपा के वरीय नेता अर्जुन भारतीय, उप प्रमुख पति छोटे तिवारी, प्रमोद वाक्ए मुखिया चंद्रिका प्रसाद, मंगलपुर पटनी पंचायत के मुखिया मनजीत सिंह उर्फ मुन्ना कुमार, श्रीनगर इनरवा पंचायत के मुखिया शिव चंद्र यादव, बकुल पंचायत के मुखिया पति समसुल जोहा अंसारी, उप मुखिया ताराचंद प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष गुड्डू सिंह, राजद के वरीय नेता व प्रखंड प्रमुख पति प्र

Selfie with campus unit: आरपा इन्टरनेशन +2 स्कूल माधोपुर(बृन्दावन) में नई इकाई का गठन।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, चकिया द्वारा आरपा इन्टरनेशन +2 स्कूल माधोपुर(बृन्दावन) परिसर में सेल्फी विद कैंपस यूनिट के तहत नई इकाई गठन की गई। मुंशी सिंह महाविद्यालय छात्रसंघ कॉलेज प्रतिनिधि उजाला कुमार ने कहा कि केंद्र कि योजना के तहत संपूर्ण भारत के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों में सेल्फी विद कैंपस इकाई कार्यक्रम का आयोजन कर वर्ष भर सक्रिय कार्यकर्ता की कार्यकारिणी का गठन किया जा रहा है और विद्यार्थी परिषद दलगत राजनीति से ऊपर उठकर छात्र हितों के लिए सदैव तत्पर रहता है। उन्होंने कहा कि यह संगठन देशव्यापी आंदोलनों का नेतृत्व कर राष्ट्रहित के मुद्दों पर कार्य करता है और यह अभियान जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानों में एक अगस्त ही कार्यक्रम चल रहा हैं आज अंतिम दिन हैं इसका उद्देश्य कैंपस में राष्ट्रवाद का अलख जगाना। और अभाविप की ओर से पिछले वर्ष सेल्फी विद कैंपस अभियान की शुरुआत की गई थी। इसका उद्देश्य देश के सभी कॉलेजों व प्लस टू स्कूलों में छात्रों को राष्ट्रवाद से जोड़ने के साथ कैंपस मे उनकी नियमित उपस्थिति के प्रति प्रेरित करना था। सह-नगर मंत्री चकिया,

वन महोत्सव के अवसर पर एस एन एस कॉलेज मोतिहारी में वृक्षारोपण कार्यक्रम

मोतिहारी। श्री नारायण सिंह कॉलेज के एन एस एस इकाई द्वारा शुक्रवार को वन महोत्सव के अवसर पर कॉलेज परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कॉलेज के प्रचार्य डा• भोला सिंह ने वृक्षारोपण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगानी चाहिए, तभी हम स्वस्थ रह सकते है साथ ही साथ उन्होंने ने यह भी बताया कि एक पेड़ 100 पुत्र के सामान होता है। पिपल के पेड़ व तुलसी का पौधा 24 घंटे आक्सीजन प्रदान करता है। इसलिए इसे देवता मान के पूजा जाता है काटा नहीं जाता। मौके पर इस महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्र व शहर के लोकप्रिय नेता अमरेंद्र कुमार ने छात्रों को संबोधित किया व आम का पेड़ लगाया। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो•नितेश ने छात्र-छात्राओं से पौधे के संरक्षण की अपील की। वृक्षारोपण के इस अवसर पर परिसर में 50 से अधिक पेड़-पौधे लगाये गए।  मौके पर प्रो• मिनकेश, प्रो• ब्रजकिशोर, प्रो•रूपेश,एस एन सिंह, शाहिद परवेज,विवेक कुमार,आदित्य,राधेश्याम, प्रियेश आदि शामिल थे।

Follow up : LND College स्वच्छता पखवारा का आज चौथा दिन।।

मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वछ भारत मिशन के तहत हो रहे स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत बिशेष शिबिर के आज चौथे दिन एनएसएस वालंटियर्स ने  कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी के आदेशानुसार मोतिहारी के रघुनाथपुर में ग्रामीणों एबं स्कूली बच्चों को साथ मिलकर श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता एबं जागरूकता अभियान चलाया गया। एनएसएस टीम लीडर रविकांत पांडेय ने बताया कि आज एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा रघुनाथपुर स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में स्वच्छता के प्रति बच्चों को जागरूक किया गया एवं उपस्थित बच्चों को हाथ धोकर खाने, रोज स्नान करने, पेड़-पौधा लगाने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने आदि बातों को बताया गया। वहीं स्कूल केंपस में वॉलिंटियर्स के द्वारा श्रमदान करके लोगों को जागरूक किया गया। एनएसएस वॉलिंटियर्स के द्वारा वहां के उपस्थित ग्रामीणों के सहयोग से साफ सफाई किया गया इस अभियान में वहां के लोगों का काफी सहयोग मिला इसके लिए एनएसएस टीम उन लोगों को धन्यवाद भी किया। आज ग्रामीणों ने वालंटियर्स के साथ बढ़चर के स्वच्छता अभियान में अपना योग

महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चल रहें राष्ट्रीय अभियान के तहत महात्मा गाँधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय मोतिहारी में  ABVP एक परिचय कार्यक्रम के माध्यम से इकाई गठन किया गया जिसमें बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय , केन्द्रीय विश्वविद्यालय के प्रांत संयोजक ऋषभ देव शुक्ला , चम्पारण विभाग संगठन मंत्री दीपक मिश्रा एवं नगर मंत्री-दिव्यांसु मिश्रा अन्य स्थानीय कार्यकर्ताओं उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में बिहार प्रदेश सह-संगठन मंत्री अजीत कुमार उपाध्याय जी ने छात्र-छात्राओं को परिषद् की कार्यशैली बताते हुए कई छात्र-छात्राओं को परिषद् से जोड़कर कार्यकर्ताओं कि एक टोली बना इकाई गठन किया। बतादें कि सेल्फी विद कैंपस यूनिट कार्यक्रम 1 अगस्त से 10 अगस्त तक चलाया जा रहा है जिसमें समस्त विद्यालयों में इकाई का गठन किया जायेगा। कहा कि इस इकाई गठन का मुख्य उद्देश्य है देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रीय विचारधारा से जोड़ना और छात्रहित में कार्य करना। केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रान्त संयोजक ऋषभ देव शुक्ला जी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद किसी पहचान की मोहताज नहीं है। वह आज लगभग सभी कैं

प्रवीण सप्पू ने फहराया हास्य नाटक का परचम

पटना। आज हाजीपुर के नवीन कार्निवाल सिनेमा हॉल में नाटक ' जोरू का गुलाम ' का व्यवसायिक मंचन हुआ।दर्शकों से खचाखच भारी इस  सिनेमा हॉल में दर्शकों की ठहाके और तालियों की गड़गड़ाहट ने सिनेमा हॉल को जीवंत कर दिया। सिनेमा हॉल के मैनेजर ने बताया कि  मैंने पहली बार इस सिनेमा हॉल में हाउस फुल का बोर्ड लगाया। जनता एक्सप्रेस फेम मनीष महिवाल जी के इस पहल ने मनोरंजन का एक नया रास्ता खोल दिया। सिनेमा हॉल जीस गति से आज कल बंद हो रहे हैं उस परिस्थिति से लड़ने की जो सफल पहल मनीष महिवाल ने किया वो काबिले तारीफ है। 'जोरू का गुलाम' चार किरदारों के बीच पति,पत्नी, साला और उसकी प्रेमिका घूमती है। घरेलू परेशानियों को हास्य के माध्यम से दिखाया गया है। नाटक के द्वारा पलायन पर कटाक्ष किया गया है। इस नाटक के मुख्य पात्र रंगमंच के सबसे चर्चित हास्य अभिनेता प्रवीण सप्पू ने निभाया। प्रवीण सप्पू की अद्भुत अदाकारी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पत्नी की भूमिका में बबली ने चार चांद लगा दिया।नवोदित अभिनेता अभिषेक ने साला की भूमिका में जान डाल दी।प्रेमिका की भूमिका ममता ने निभाया। जनता एक

Follow Up: एनएसएस स्वयंसेवकों ने प्राकृतिक आपदाओं से बचने को लेकर चलाया जागरूकता अभियान

मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत मनाया जानेवाला स्वच्छता पखवारा का आज तीसरे दिन मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना एकाई के वालंटियर्स ने मोतिहारी के रघुनाथपुर गाँव मे प्राकृतिक आपदा से बचने के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किये।                 कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने चक्रवात, बाढ़, सुखा, भूकंप बज्रपात और आंधी आदि के कारण प्राकृतिक आपदा हो सकती है। बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले प्राकृतिक आपदाओं में बाढ़, आधी तूफान, बज्रपात, प्रमुख है। इसके अलावा आग लगना, भूकम्प आना, बीमारियों के अगर बात करे बिभिन्न तरहका अपरिचित बुखार होना आदि के बजह से ग्रामीण हमेशा परेशान रहते है एबं जागरूकता के कमी होने के कारण आर्थिक क्षति के साथ साथ जीवन हानि भी होता है। इसी बातो को ध्यान में रखते हुए आज हमारे एनएसएस वालंटियर्स डोर टू डोर एप्रोच के साथ साथ ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उक्त बिषयों में जागरूक किये।                  प्राकृतिक आपदा बचाव विषय पर वहाँ उपस्थित लोगों को संब

भारत रत्न से नवाजे गए पूर्व राष्ट्रपति चंपारण के सैंड आर्टिस्ट ने अनोखे अंदाज में दी बधाई।

                                        पूर्वी च. / नकुल कुमार पूर्वी चंपारण : पूर्व राष्ट्रपति व कांग्रेस के  दिग्गज नेता रहे प्रणब मुखर्जी को गुरुवार को भारत रत्न से नवाज गया। राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया। भारत रत्न मिलने के बाद पूरे देश में लोग तरह तरह से अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं और इसी क्रम में प्रसिद्ध सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने बालू पर उनकी भारत रत्न वाली तस्वीर उकेरकर इस अनोखे अंदाज में उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने बताया कि इस साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति भवन की ओर से तीन लोगों को भारत रत्न देने का ऐलान किया गया था, जिनमें प्रणब मुखर्जी का भी नाम शामिल था। मालूम हो कि भारत रत्न देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह सामाजिक जीवन में सर्वोच्च योगदान के लिए दिया जाता है। भारत सरकार ने इस साल प्रणब मुखर्जी के अलावा नानाजी देशमुख और भूपेन हजारिका को भारत रत्न से सम्मानित किया गया। नानाजी देशमुख भारतीय जनसंघ के विचारक और भारतीय जनता पार्टी के