मोतिहारी। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एबं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन के तहत मनाया जानेवाला स्वच्छता पखवारा का आज तीसरे दिन मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना एकाई के वालंटियर्स ने मोतिहारी के रघुनाथपुर गाँव मे प्राकृतिक आपदा से बचने के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किये। कार्यक्रम पदाधिकारी प्रोफेसर दुर्गेश मणि तिवारी ने चक्रवात, बाढ़, सुखा, भूकंप बज्रपात और आंधी आदि के कारण प्राकृतिक आपदा हो सकती है। बिहार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले प्राकृतिक आपदाओं में बाढ़, आधी तूफान, बज्रपात, प्रमुख है। इसके अलावा आग लगना, भूकम्प आना, बीमारियों के अगर बात करे बिभिन्न तरहका अपरिचित बुखार होना आदि के बजह से ग्रामीण हमेशा परेशान रहते है एबं जागरूकता के कमी होने के कारण आर्थिक क्षति के साथ साथ जीवन हानि भी होता है। इसी बातो को ध्यान में रखते हुए आज हमारे एनएसएस वालंटियर्स डोर टू डोर एप्रोच के साथ साथ ग्रामीणों के साथ बैठक करते हुए उक्त बिषयों में जागरूक किये। ...
क्योंकि सच एक मुद्दा हैं