Skip to main content

Posts

Showing posts with the label accident

विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के सौजन्य सेबैंक रोड मोतिहारी में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।

मोतिहारी / नकुल कुमार /8083686563 मोतिहारी। आज मोतिहारी के बैंक रोड स्थित अमन क्लीनिक के पास रोटरी क्लब मोतिहारी, जिला प्रशासन मोतिहारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी, उपकृति संस्था मोतिहारी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रम रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव रंजन अभिमन्यु कुमार डॉ अमरेंद्र कुशवाहा मनोज जयसवाल एवं अन्य  अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। उक्त कार्यक्रम के तहत बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चालकों को फूल की माला पहनाकर, प्रेम पूर्वक हेलमेट पहन कर ही  बाइक चलाने का अनुरोध किया गया  इसके साथ ही साथ  कार चालकों को  सीट बेल्ट लगाकर ही ड्राइविंग करने  का अनुरोध किया गया एवं इसके अहमियत को समझाया गया। सभी सदस्यों ने बैंक रोड से गुजरने वाले  वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल ने बताया कि हम लोग सड़क जागरूकता अभियान के तहत लोगों से यातायात के नियमों का पालन करन

शोक सभा का आयोजन, सड़क दुर्घटना में हुई एबीवीपी कार्यकर्ता का देहांत

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मोतिहारी द्वारा गत दिन मुंशी सिह महाविद्यालय के छात्र संघ संयुक्त सचिव सह अभाविप के नगर सह मंत्री मुन्ना रंजन के हुए निधन पर उनके आत्मा के शान्ति हेतु मुंशी सिह महाविद्यालय में श्रधांजली सभा का आयोजन किया गया। अभाविप के कार्यकर्ता के साथ साथ कॉलेज के सभी प्रोफेसर, कर्मचारियों और छात्र छात्राओं में काफी शोक है। श्रधांजली के दौरान सभी ने दो मिनट मौन धारण कर के मुन्ना जी के चिर आत्मा के शांति हेतु ईश्वर से कामना किये। इसी दौरन NCC के कैडेटों ने अपने पूर्व सीनियर अंडर अफसर मुन्ना जी को सलामि देकर श्रधांजली अर्पित किये। अभाविप के बिहार विश्वविद्यालय प्रमुख नीरज ने कहा की मुन्ना जी के निधन पर सिर्फ मोतीहारी ही नहीं बल्कि पूरा अभाविप बिहार प्रान्त परिवार शोकाकुल है। वही प्रदेश कार्यकारिणी परिषद सदस्य प्रियेश गौतम ने कहा की मुन्ना जी के व्यक्तित्व का यह एक अनोखा परिचय है की जहां लोगों को 4-5 यूनिट ब्लड नहीं मिल पाता वही मुन्ना जी के लिए तकरीबन 30 यूनिट से अधिक ब्लड चन्द मिनटों में उपलब्ध हो गया। और हम सब को मुन्ना जी के जीवन से प्रेरणा लेने की आवशयकता है।