Skip to main content

Posts

Showing posts with the label प्रदीप पांडे चिंटू

प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्‍म 'नायक' बनी बॉक्‍स की सेंसेनल हिट

मुंबई। सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू और तेलगु की खूबसूरत अदाकारा पावनी स्‍टारर फिल्‍म 'नायक' भोजपुरी बॉक्‍स ऑफिस की सेंसेनल हिट बन चुकी है। पहले मुंबई और बिहार में धमाका करने के बाद इस फिल्‍म ने यूपी में भी सफलता के झंडे गाड़ लिये हैं। ट्रेड पंडितों के अनुसार, रमना मोगली निर्मित और निर्देशित यह फिल्‍म अब रिकॉर्ड की ओर आगे बढ़ रही है। दर्शकों के बीच चिंटू की इस फिल्‍म का क्रेज काफी देखने को मिल रहा है, जिसे आने वाले दिनों में फिल्‍म के करोबार को आगे और बढ़ने की संभावना है। फिल्‍म की सफलता से उत्‍साहित रमना मोगली ने कहा कि हमने एक प्रयोग किया था - दो डिफरेंट भाषा और कल्‍चर को मिक्‍स किया था। हमारा प्रयोग सफल रहा है और हमारी फिल्‍म दर्शकों को पसंद आ रही है। इसकी एक वजह है कि फिल्‍म में नयापन बहुत देखने को मिले। तकनीशियन से लेकर ऑन स्‍क्रीन के कलाकारों के चेहरे भी नये थे। फिल्‍म की सबसे मजबूत बात कहानी थी, जिसके पात्रों को चिंटू, पावनी और प्रभाकर जैसे कलाकारों ने जीवंत कर दिया। यही वजह है कि फिलम सेंसेनल हिट साबित हुई है। अभी फिल्‍म को और जगहों पर रिलीज होना बांकी है। हमे...

चिंटू की फिल्‍म ‘नायक’ की दस्‍तक बिहार – मुंबई के बाद आज से यूपी में

सुपर स्‍टार प्रदीप पांडे चिंटू की भोजपुरी फिल्‍म ‘नायक’ ने आज से यूपी के सिनेमाघरों में दस्‍तक दे दी है। यह फिल्‍म आज यूपी रिलीज हुई है और फिल्‍म को पहले दिन दर्शकों का मजेदार रिस्‍पांस मिला है। दर्शकों को फिल्‍म का कंसेप्‍ट, स्‍टोरी, सौंग्‍स, डायलॉग, एक्‍शन साउथ वाले स्‍टाइल में खूब आकर्षित कर रहा है, जिसके बाद फिल्‍म पंडितों का मानना है कि ‘नायक’ में जो नया पन देखने को मिल रहा है, वो दर्शकों के लिए अनोखा है। फिल्‍म आने वाले दिनों में और अच्‍छा करोबार करेगी। यूपी। रोची श्री मूवीज के बैनर तले बनी फिल्‍म ‘नायक’ बीते सप्‍ताह में बिहार और मुंबई में रिलीज हुई थी, जहां दर्शकों ने फिल्‍म को हाथों – हाथ लिया था। आपको बता दें कि निर्माता – निर्देशक रमना मोगली के इस फिल्‍म में प्रदीप पांडे चिंटू और तेलगु अदाकारा पावनी के साथ बाहुबली फेम विलेन प्रभाकर भी मुख्‍य भूमिका में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म को पूरी तरह से साउथ के तकनिशियन ने हैदराबाद फिल्‍म सिटी में बनाया है, जो फिल्‍म की भव्‍यता को चार चांद लगाता है। वहीं, फिल्‍म को लेकर चिंटू ने यूपी के दर्शकों से अपील की और कहा कि अगर आप साउथ की...