NTC NEWS Media/चकिया www.ntcnewsmedia.com मुजफ्फरपुर के बालिकागृह में 34 बच्चियों के साथ हुए दुष्कर्म के विरोध में आज बिहार नवयुवक सेना के सदस्यों ने चकिया के पावर हाउस चौक से मेन चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया , जिसका नेतृत्व कॉ. पुष्पेन्द्र के. द्विवेदी ने किया । मौके पर बिहार नवयुवक सेना के संस्थापक सह राष्टीय अध्यक्ष अनिकेत पाण्डेय ने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार की सारी सीमा पार कर चुकी है। अब तो यहाँ बेटियाँ भी सुरक्षित नही है, यहां बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ का नारा भी झूठ साबित हो रहा रहा है, इतनी बड़ी घटना पर सरकार यानी माननीय मुख्यमंत्री का घटना स्थल पर न जाना काफी दुर्भग्यपूर्ण है। इस सरकार के कई मंत्री इस घटना में शामिल हो सकते है, इसी वजह सरकार इस मामले में इतनी उदासीनता बरत रही है। इस सरकार में ऐसी घटनाओं को अंजाम देने वालों में सरकार या प्रशासन का कोई खौफ नहीं दिख रहा है। वही कॉ. पुष्पेन्द्र के. द्विवेदी ने कहा कि अनाचार तभी होता है जब कायर सदाचारी भी किसी कृष्ण ...