Skip to main content

Posts

Showing posts from June 24, 2018

मुरादाबाद में सेफ साॅप कंपनी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिखा चम्पा से चम्पारण अभियान ।

NTC CLUB MEDIA/MuradabAAd उतर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में विशाल गौतम  के तत्वावधान मे उनकी सेफ साॅप कंपनी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सुनिल कुमार के द्वारा पौधा रोपण किया गया ।  इस कार्यक्रम मे उतर प्रदेश के मुरादाबाद जीले के अलावा रामपुर , बरेली आदि जगहों से मुख्य अतिथि आमंत्रित थे  जिन्होंने कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भुमिका निभाया । इस सेमिनार में कंपनी के कार्यक्रमों के अलावा पर्यावरण संरक्षण को लेकर वार्तालाप हुआ । जहाँ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना तथा प्रत्येक शुभ अवसर पर कम से कम एक वृक्ष लगाकर अभियान को सफल बनाने की बात कही गई । कार्यक्रम का संचालन डा0 मनोज कुमार के द्वारा किया गया । बता दे कि चम्पारण के के0 बी0 सी0 विजेता  मंटू कुमार सुशिल के द्वारा चलाई जा रही चम्पा से चम्पारण अभियान से प्रेरित होकर इस कार्यक्रम मे पौधा रोपण किया गया । इस अभियान के तहत बिहार के अलावा सभी जगहों पर प्रमुखता से वृक्ष लगाया जा रहा है । बिहार के लाल सुनिल कुमार जो चम्पा से चम्पारण अभियान से जुड़े हुए है और सेफ साॅप कंपनी के द्वारा मुख्य अतिथि के रुप मे इस कार्यक्रम मे आमंत्...