Skip to main content

Posts

Showing posts with the label पत्रकार: नकुल कुमार

भाग 3 WhatsApp ने लगाया अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश

WhatsApp सेटिंग की दूसरे ऑप्शन में सेंड मैसेजेस ऑप्शन आएगा आइए जानते हैं यह सेंड मैसेज ऑप्शन में आखिर क्या क्या है... ...??? (II) Send Messages:- सेंड मैसेजेस में भी दो ऑप्शन है पहला (a)All Participants:- इस ऑप्शन को  चुनने का मतलब है  ग्रुप के सभी सदस्य ग्रुप में  मैसेज कर सकेंगे  अर्थात अपने मनमुताबिक गुड मॉर्निंग गुड इवनिंग या कोई भी अपना मैसेज ग्रुप में डाल सकेंगे इस की स्वतंत्रता प्रदान की गई थी जो कि एक लोकतांत्रिक तरीका है डेमोक्रेटिक तरीका है                               किंतु  WhatsApp ने सेटिंग में जो दूसरा परिवर्तन किया है  वह किसी भी तरह से लोकतांत्रिक नहीं कहा जा सकता है क्योंकि इसमें अभिव्यक्ति की आजादी चीनी गई है  आइए बताते हैं वह दूसरा ऑप्शन  क्या है। (b) Only Admins:- जी हां ओन्ली एडमिन ही सेटिंग का ऑप्शन है जो किसी भी ग्रुप को अलोकतांत्रिक बनाता है हां इसमें सुविधा है कि मैसेज को एडमिन अपनी तरीका से नियंत्रित कर सकता है लेकिन जूही एडमिन इस ऑप्शन को च...

चिंतन

---:चिंतन:---  ( सुधार) तृष्णा लिये मूढ़ता धार।        प्रभू मैं कैसे करूँ सुधार।। करम विमुख है ये तन अपना,       दोष  दिखत है जैसे सपना, फूट बैर की बोली बानी, बदला जग का शिष्टाचार---प्र...

पहली बूंद..... कवयित्री डॉ. मधुबाला सिन्हा

दग्ध हृदय की तपन क्लांत चेहरे की थकन विकृत मुखमण्डल लिए दरवाजे के बीच फँसी रही धरा  शून्य में निहारती शायद  उसे था किसी का इंतजार। देखकर उसकी बेचैनी,बेबसी,तड़प रो उठा अम्बर तार तार हो उठा हृदय कर उठा वह क्रंदन तड़प उठा निहाल करने को  धरा के आँचल में मुँह छुपाने को लरजते होंठो की प्यास बुझाने को और धरा------- जेठ की दुपहरी से त्रस्त तृप्त हो उठी । मिल गयी साँसों को आस जब------ अम्बर से उतर मिल गए उसके प्रियतम खिल गए बगिया के फूल महक उठी सोंधी खुशबू तब--- मचल उठी धरा फैला कर अपनी बाँहें थामने को वर्षा की उन, पहली बूँदों को ************** कवित्री  :- डॉ मधुबाल सिन्हा 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿  for advertisment and more Nakul Kumar 8083686563 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿🌿 📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝📝 🌴🌴🌴 आप पढ़ रहे हैं  NTC CLUB MEDIA BLOG  CONTACT:-  NAKUL KUMAR  📞8083686563 📝ntcclubmedia@gmail.com✍www.ntcclubmedia.com http://nakulkumar8083686563.blogspot.com http://ntcnewsm...

असफलता से निकलने की भी ट्रेनिंग होनी चाहिए...

🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃 🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃🏃                       एक लड़का था.  बहुत ब्रिलियंट था. सारी जिंदगी फर्स्ट आया. साइंस  में हमेशा 100% स्कोर किया. अब ऐसे लड़के आम तौर पर इंजिनियर बनने चले जाते हैं, सो उसका भी सिलेक्शन हो गया IIT चेन्नई  में.  वहां से B Tech किया और वहां से आगे पढने अमेरिका चला गया. वहां से आगे की पढ़ाई पूरी की. M.Tech वगैरा कुछ किया होगा फिर उसने यूनिवर्सिटी ऑफ़ केलिफ़ोर्निआ से MBA किया.  . अब इतना पढने के बाद तो वहां अच्छी नौकरी मिल ही जाती है. सुनते हैं कि वहां भी हमेशा टॉप ही किया. वहीं नौकरी करने लगा. बताया जाता है कि 5 बेडरूम का घर था उसके पास. शादी यहाँ चेन्नई की ही एक बेहद खूबसूरत लड़की से हुई थी. बताते हैं कि ससुर साहब भी कोई बड़े आदमी ही थे, कई किलो सोना दिया उन्होंने अपनी लड़की को दहेज़ में. . अब हमारे यहाँ आजकल के हिन्दुस्तान में इस से आदर्श जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. एक आदमी और क्या मांग सकता है अपने जीवन में? पढ़ लिख के इंजिनियर बन गए, ...

सहज निवेदन

--: सहज निवेदन:-- आराध्य दो सहारा ,              हम द्वार तेरे आये। मझधार बीच नइया,           भवितव्यता सताये।। जग की प्रीति देखी,              सब कामना में ढूबे, कोई मिला न ऐसा,      ...

ब्रह्म मुहूर्त

:अर्चना:-- ब्रह्म महूरत में उठ जिसने,         मॉं को किया प्रणाम जी। जनम कृतारथ जगमें उसका,         सुखमय आठोयाम जी।। मोहपास में जकड़ा यौवन ,          सदचिन्तन को हरता है, हटकर प्...