Skip to main content

Posts

Showing posts with the label #patna

बाल दिवस पर मस्ती के साथ साथ सुरक्षा की जानकारी

पटना 14 नवंबर बाल दिवस के मौके पर बी फार नेशन ट्रस्ट में बच्चों ने जम कर धमाल मचाया ।  बच्चों के बीच ड्राइंग , डांस , गाना औऱ पेंटिंग कम्पीटीशन कराया गया जिसमें बी फार नेशन ट्रस्ट के सुपरस्टार्स ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया औऱ संस्था द्वारा इन बच्चों पर किये गए इतने दिनों की मेहनत में  अनोखे रंग भर दिये औऱ साबित कर दिया कि सही राह दिखाने वाला होना चाहिये फिर कोई भी मंजिल नामुमकिन नहीं ।    बच्चों में बढते मानसिक तनाव औऱ उसके कारण उनकी भडकती दिशाओं को ध्यान में रखते हुए बच्चों में एक विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया जिसमें " यु इंक " के फाउंडर श्री भूपेश कुमार ने बच्चों को बताया कि जब कभी बच्चे मानसिक तनाव में हों तो कैसे किसी सही मार्ग दर्शक के मदद से इस स्थिति से बाहर आया जा सकता है । इसके साथ साथ बच्चों को छोटे छोटे सुरक्षा की जानकारी दी गई औऱ इसके लिए एक पूर्ण फस्ट एड बाक्स बनाना सिखाया गया । आने वाले कल में होने वाले प्राकृतिक आपदा यानी कम व्रृक्ष  घटता आक्सीजन से बचाव के लिए वीजारोपण औऱ पर्यावरण सम्बन्धित जानकारी दी गई औऱ इन स...