Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Sushma Swaraj

पुष्प अर्पण कर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मोतिहारी। भारत की पूर्व विदेश मंत्री एवं पन्द्रहवीं लोकसभा में प्रतिपक्ष की नेता रही सुषमा स्वराज के निधन पर आज भाजपा जिला कार्यालय,गांधी काम्प्लेक्स में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता मंत्री,कला,संस्कृति एवं युवा विभाग प्रमोद कुमार ने किया।कार्यक्रम में सुषमा स्वराज के तैलचित्र पर पुष्प अर्पण कर उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित किया। उक्त अवसर पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि सुषमा स्वराज के निधन से भाजपा परिवार के साथ ही राष्ट्रवादी विचारधारा को बहुत बड़ा क्षति हुई है।उन्होंने कहा कि सुषमा जी महिला सशक्तिकरण की सबसे मजबूत प्रतीक थीं।         वहीं भाजपा के जिला प्रवक्ता प्रकाश अस्थाना ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि सुषमा स्वराज एक मजबूत इच्छाशक्ति वाली सकारात्मक राजनीति की प्रतिनिधि राजनेता थीं।एक सहज-सुलभ राजनेता,एक कुशल प्रशासक और एक प्रतिबद्ध कार्यकर्ता के रूप में जो रिक्तता हुई है उसे भर पाना असंभव है।         गौरतलब है कि सुषमा स्वर...