Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Patna

जेनिथ कामर्स एकाडमी में नये साल के जश्न के साथ मनाया गया मास्टर उज्जवलका जन्मदिन

पटना 01 जनवरी राजधानी पटना के प्रतिष्ठित कामर्स एकाडमी जेनिथ कामर्स  में नये साल के जश्न के साथ रेड रती के डायरेक्टर मास्टश्र उज्जवल का  जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।            जेनिथ कामर्स एकाडमी के डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह की ओर से  बोरिंग रोड के वर्मा सेंटर स्थित जेनिथ कामर्स एकादमी में नये साल के जश्न का आयोजन किया गया था। नये साल के जश्न के साथ ही रेड रती के  डायरेक्टर मास्टर उज्जवल का का जन्मदिन भी धूमधाम के साथ मनाया गया।  इस  अवसर पर केक काटकर लोगों ने एक दूसरे को नये साल की बधाई और शुभकामना दी।  समारोह के दौरान इंस्टीच्यूट के सभी बच्चों ने अपनी धमाकेदार प्रस्तुति से लोगों का दिल जीत लिया। इस अवसर पर जेनिथ कामर्स एकाडमी  डायरेक्टर सुनील कुमार सिंह , मास्टर उज्जवल, मिस पटना सपना गोयल, कुमार  शानू, कुमार संभव, अभिषेक मिश्रा, विनय राय, विशाल कुमार, जीशान समेत कई  अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने मास्टर उज्जवल को बधाई और  शुभकामनायें दी और उनके उज्जवल भविष्...

प्लस साईज की महिलाओं के लिए आई-ग्लैम का आडिशन दिसम्बर में

पटना  सौंदर्य प्रतियोगिताओं से अब तक बाहर रहीं प्लस साईज की महिलाओं के लिए आई-ग्लैम ने अनोखी औरतें के नाम से एक नये प्लेटफार्म की पेशकश की है, जिसका आडिशन दिसम्बर में शुरू होगा और फाइनल कोलकता में 3 दिन के ग्रुमिंग सेशन के बाद होगा। इस कांटेस्ट में यूपी वेस्ट बंगाल उड़ीसा झारखंड और बिहार की महिलाएं पार्टिसिपेट करेंगी। उक्त जानकारी पाटिलपुत्र कालोनी स्थित बिजनेस स्कूल में आई-ग्लैम की निदेशक ददेवजानी मित्रा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उनका प्रयास हमेषा कुछ नया करने का होता है। इसी नयापन को बरकरार रखते हुए इस बार प्लस साईज की महिलाओं के लिए आयोजित यह ब्यूटी कांटेस्ट होगा। उन्होंने बताया कि यह गर्व का विषय है कि बिहार की एक बेटी डा. नाजिया हसन 25 सितम्बर से 01 अक्टूबर तक बैंकांक थाईलैंड में आयोजित होने वाले मिसेज नेशनल यूनिवर्स में इंडिया को रिपे्रजेन्ट करेंगी। इसमें 23 देशों के पार्टिसिपेन्ट शामिल होंगें         रू-ब-रू मिसेज इंडिया 2019 की सेकेंड रनर-अप विजेता डा. नाजिया ने इस मौके पर रू-ब-रू ईस्ट इंडिया की डायरेक...

इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये गये 86 लोग

पटना 26 अगस्त। इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट के सौजन्य से समाज में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये 25 अगस्त को इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 से 86 लोगों को सम्मानित किया गया है।         इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट की सीईओ काजल यादव ने बताया कि हमारे देश का इतिहास काफी गौरवाशली रहा है।विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर देश को आगे  बढ़ाने में उल्लेखनीय योगदान दे रहे हैं।उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा देश और समाज के लिए किये जा रहे सराहनीय काम को सम्मान देने के लिये  25 अगस्त को राजधानी पटना में इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 का आयोजन किया गया जिसमें देशभर से 86 लोगों को सम्मानित किया गया। अवार्ड समारोह का आयोजन  bihar chamber   आफ कामर्स  मे  किया गया। कार्यकर्म की शुरूआत  दीप प्रज्जवलन से की गई। इसके  बाद  गणेश वंदना  से कार्यकर्म की शुरूवा...

इनरव्हील क्लब ऑफ पटना ने बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

पटना। इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना के द्वारा दिनाक 15/08/2019 को शिशु निकेतन स्कूल, छज्जुबाग में 73rd स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम झंडोतोलन करके बच्चो के साथ धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर स्कूल के बच्चो ने राषट्रगान गाया साथ ही देशभक्ति डांस एवं संगीत का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया । वहां बच्चो के बीच क्लब की ओर से फ्रूट, जूस, स्नैक्स और स्वीट्स दिया गया । इस मौके पर स्कूल की प्रिन्सिपल, टीचर एवं क्लब की प्रेसिडेंट संध्या सरकार, प्रियंका, विभा चरण पहाड़ी, अंजू गुप्ता, श्वेता झा, संगीता वर्मा, एवं अन्य सदस्याए मौजूद थी !

पटना में हुआ बिहार के पहले वर्ल्ड क्लास यूनिसेक्स सैलून का शुभारंभ

पटना, 12 अगस्त : राजधानी पटना में सोमवार को रोमिका प्रोफेशनल यूनिसेक्स सैलून का शुभारंभ किया गया। SG-8, होटल गैलेक्सी कैंपस ,सगुना खगौल रोड, पटना स्थित यह यूनिसेक्स सैलून महिलाओं के लिए बिहार में पहला है, जहां वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध होंगी। मौक़े पर दिल्ली मुंबई की प्रोफेशनल मॉडल भी मौजूद रहे। इस सैलून के उद्घाटन के मौके पर एमडी अनुप्रिया एंड रोमी  ने कहा कि पहले राजधानी में युवतियों, औऱ महिलाओं को वर्ल्ड क्लास सुविधा लेने के लिए बडे़ शहरों में मोटी रकम खर्च करनी पड़ती थी। लेकिन अब यह सैलून बेहद किफायती तौर पर महिलाओं को वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध कराएंगी। विशेष आकर्षण मे कस्टमर के लिय पिक एंड ड्राप की सुविधा और वाइफ के साथ हसबैंड की फ्री सर्विस है। उन्होंने कहा कि इस सैलून में ग्राहकों के लिए विशेष सुविधा आकर्षक ऑफर के साथ मौहल में दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी सर्विसज फेशियल, हेयर कट, हेर ट्रीटमेंट, रिया वैक्सीन, बॉडी पॉलिशिग, एडवांस मेकअप आदि तकनीक उपलब्ध है।और यहाँ पर महिलाओं के साथ आने वाले बच्चों के लिय प्ले जोन, गेम शो की भी  सुविधा उपलब्ध है। इसके स...

मॉडलिंग के क्षेत्र में खास पहचान बना चुके हैं रोहित सिह

पटना। झारखंड के धनबाद शहर में 12 अगस्त को जन्में रोहित सिंह के पिता राम बहादुर सिंह पुलिस ऑफिसर जबकि मां बबीता सिंह गृहणी हैं। माता-पिता घर के लाडले छोटे बेटे रोहित को उच्च अधिकारी बनाने का सपना देखा करते थे। मूल रूप से बिहार के गया शहर के टेकारी के रहने वाले रोहित सिंह की रूचि बचपन के दिनों से ही मॉडलिंग और अभिनय की ओर थी और वह स्कूल और कॉलेज में होने वाले सांस्कृतिक समारोह में हिस्सा लिया करते जिसके लिये उन्हें काफी सराहना मिलती। रोहित ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गया शहर से पूरी की। इसके बाद वह आंखो में बड़े सपने लिये राजधानी पटना आ गये जहां उन्होंने पटना कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई पूरी की। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार और अर्जुन रामपाल को आदर्श मानने वाले रोहित सिंह उनकी तरह ही मॉडल और अभिनेता बनना चाहते थे। इसी को देखते हुए उन्होने खुद से ही अपनी ग्रुमिंग शुरू की। वर्ष 2014 में रोहित सिंह ने मनमीत सिंह अलबेला के मॉडलिंग हंट शो देव एंड दिवा में हिस्सा लिया और विजेता का खिताब अपने नाम कर लिया। इसके बाद रोहित को कई फिल्म ,विज्ञापन फिल्म , प्रिंट शूट में ...

इनरव्हील क्लब पटना का सतरंगी सावन कार्यक्रम संपन्न

पटना,10 अगस्त। पटना के यो चाइना में इनर व्हील क्लब ऑफ़ पटना द्वारा सतरंगी सावन कार्यक्रम के अंतर्गत सावन की मस्ती की गई । इस कार्यक्रम कि शुभारम्भ क्लब की वरीय सदस्यों सहित अध्यक्ष, सचिव ने दीप प्रज्ज्वलित करके एवं डांस इंडिया डांस के आकाश मित्रा द्वारा गणेश वंदना करके की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण क्लब की सदस्यों द्वारा अपने देश की अलग – अलग राज्यों की वेश-भूषा को धारण कर उस राज्य को प्रतिनिधित्व करती हुई, सावन गीतों पर गाते एवं झूमते हुए दिखाई दी । क्लब की आई.एस.ओ. श्रुति राम के द्वारा कजरी, डांस प्रतियोगिता, क्लब अन्य सदस्य के द्वारा हौजी, सरप्राइज गेम कराई गई । सावन क्वीन का चुनाव रैंप वाक एवं जजों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उतर देकर किया गया। सावन क्वीन में प्रथम स्थान पूनम अगरवाल, दूसरा स्थान अंकिता एवं तीसरा स्थान कल्पना को मिला। अन्य प्रतियोगिता, वेश-भूषा आदि में भी क्लब सदस्यों ने आगे बढ़चढ़कर भाग लिया एवं पुरस्कार जीता। इस कार्यक्रम की जज की भूमिका में पटना की आभा चौधरी एवं चुमकी दास थी, जिसने अपने पारखी नजरो से सभी को परखा । वहा पर लगे विभिन प्रकार के व्यजन...

प्रवीण सप्पू ने फहराया हास्य नाटक का परचम

पटना। आज हाजीपुर के नवीन कार्निवाल सिनेमा हॉल में नाटक ' जोरू का गुलाम ' का व्यवसायिक मंचन हुआ।दर्शकों से खचाखच भारी इस  सिनेमा हॉल में दर्शकों की ठहाके और तालियों की गड़गड़ाहट ने सिनेमा हॉल को जीवंत कर दिया। सिनेमा हॉल के मैनेजर ने बताया कि  मैंने पहली बार इस सिनेमा हॉल में हाउस फुल का बोर्ड लगाया। जनता एक्सप्रेस फेम मनीष महिवाल जी के इस पहल ने मनोरंजन का एक नया रास्ता खोल दिया। सिनेमा हॉल जीस गति से आज कल बंद हो रहे हैं उस परिस्थिति से लड़ने की जो सफल पहल मनीष महिवाल ने किया वो काबिले तारीफ है। 'जोरू का गुलाम' चार किरदारों के बीच पति,पत्नी, साला और उसकी प्रेमिका घूमती है। घरेलू परेशानियों को हास्य के माध्यम से दिखाया गया है। नाटक के द्वारा पलायन पर कटाक्ष किया गया है। इस नाटक के मुख्य पात्र रंगमंच के सबसे चर्चित हास्य अभिनेता प्रवीण सप्पू ने निभाया। प्रवीण सप्पू की अद्भुत अदाकारी ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। पत्नी की भूमिका में बबली ने चार चांद लगा दिया।नवोदित अभिनेता अभिषेक ने साला की भूमिका में जान डाल दी।प्रेमिका की भूमिका ममता ने निभाया। जनता एक...

डांस के क्षेत्र में कामयाबी के बाद अब फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं अनुमति सिंह

पटना। डांस के क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराने के बाद अनुमति सिंह ने अब फैशन और मॉडलिंग की दुनिया में भी अपना जलवा इंडिया 2019 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और मिसेज फोटोजेनिक और मिसेज टैलेंटड का खिताब अपने नाम कर लिया।        उड़ीसा में जन्मीं अनुमति सिंह के पिता श्री रवीन्द्र नाथ दास रेलवे में कार्यरत थे जबकि उनकी मां श्रीमती गोलापी देवी दास गृहणी हैं। दो भाई और दो बहनों में सबसे छोटी अनुमति को उनके घर वालों ने अपनी राह खुद चुनने की आजादी दे रखी थी।बॉलीवुड की धकधक गर्ल माधुरी दीक्षित के डांस से प्रभावित होने की वजह से अनुमति सिंह उनकी तरह ही डांस के क्षेत्र में नाम रौशन करना चाहती थी। अनुमति स्कूल में होने वाले श सांस्कृतिक कार्यक्रम में डांस परफार्म किया करती और जिसके लिये उन्हें काफी सराहना मिला करती थी। अनुमति सिंह ने अपनी प्रारिंभिक शिक्षा उड़ीसा से पूरी की। इस बीच उनकी शादी बिजनेस मैन श्री अभय प्रताप सिंह से हो गयी।अनमति सिंह यदि चाहती तो विवाह के बंधन में बनने के बाद एक आम नारी की तरह जीवन गुजर बसर कर सकती थी लेकिन वह डांसिंग की दुनिया...

सुकृष्णा कामर्स एकादमी में सम्मानित की गयी डा .तारा श्वेता आर्या

पटना 05 अगस्त  कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट सुकृष्णा कामर्स एकादमी ने रूबरू मिसेज इंडिया 2019 डा .तारा श्वेता आर्या को सम्मानित किया है।         राजधानी पटना के बोरिग रोड स्थित सुकृष्णा कामर्स एकादमी की ओर से एक कार्यकम का आयोजन किया गया जिसमें रूबरू मिसेज इंडिया 2019 डा .तारा श्वेता आर्या को सम्मानित किया गया। उन्होंने हाल ही में दिल्ली में आयोजित रूबरू मिसेज इंडिया प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विजेता का ताज अपने नाम कर लिया। वह अब फिलीपींस में होने वाले मिसेज यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं।          डा .तारा श्वेता आर्या  को   सुकृष्णा कामर्स एकादमी के प्रबंध निदेशक श्री सीए विनय कुमार ने फूल बुके, मोमेंटो और शॉल देकर सम्मानित किया। श्री विनय कुमार ने बताया कि राज्य के विभिन्न हिस्सों एवं क्षेत्रों में कई लोग अपने स्तर पर निस्वार्थ भाव से निरंतर बिहार को एक बेहतर और समृद्ध राज्य बनाने को प्रयासरत हैं। उन्हीं लोगों को प्रोत्साहित एवं उनके द्वारा ...

इंडियाज राइजिंग स्टार अवार्ड 2019 ने सम्मानित किये जायेंगे रियल हीरो

पटना। इंद्रप्रस्थ एडुकेशनल रिसर्च एंड चैरिटबल ट्रस्ट के सौजन्य से समाज में अलग-अलग क्षेत्र से जुड़े लोगों को उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये आगामी 25 अगस्त को इंडिया...

अपनी जादुई आवाज से संगीत जगत को सुशोभित कर रहे हैं डा.मनीष सिन्हा

        बहुमुखी प्रतिभा के धनी डा.मनीष सिन्हा ने चिकित्सा के साथ ही संगीत के क्षेत्र में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। उन्होंने अबतक के करियर के दौरान कई चुनौतियों का सामना किया और कामयाबी का परचम लहराया। बिहार की राजधानी पटना में जन्में मनीष सिन्हा के पिता वीरेन्द्र कुमार सिन्हा और मां श्रीमती माधुरी सिन्हा ने पुत्र को अपनी राह चुनने की आजादी दे रखी थी। बचपन के दिनों से ही मनीष सिन्हा की रूचि संगीत की ओर थी। मनीष सिन्हा को संगीत की प्रारभिक शिक्षा अपनी मां और प्रोफेसर श्रीमती माधुरी सिन्हा से मिली। माधुरी सिन्हा पार्श्वगायन किया करती थी। मनीष सिन्हा स्कूल और कॉलेज में होने वाले सांस्क़तिक कार्यक्रमों में पार्श्वगायन किया करते और इसके लिये उन्हें काफी सराहना मिला करती।       मनीषा सिन्हा ने मैट्रिक तक की पढ़ाई राजधानी पटना के पाटलिपुत्रा हाई स्कूल से की। इसके बाद उन्होंने नालंदा मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस और पटना मेडिकल कॉलेज से एमएस की पढ़ाई की। इसके बाद मनीष सिन्हा आंखो में बड़े सपने लिये मायानगरी मुंबई आ गये जहां उन्होंने एक...

फैशन की दुनिया में विशिष्ट पहचान बना चुकी है तुलिका वैश, खादी से बने परिधानों को कर रही हैं प्रमोट

पटना। अपनी हिम्मत और लगन के बदौलत तुलिका वैश आज फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुयी है लेकिन इन कामयाबियों को पाने के लिये उन्हें अथक परिश्रम का सामना भी करना पड़ा है। बिहार की राजधानी पटना में जन्मीं तुलिका के पिता श्री राजीव रंजन सिंह और मां श्रीमती मीना सिंह घर की लाडली छोटी बेटी को डॉक्टर या इंजीनियर बनाना चाहते थे। बचपन के दिनों में तुलिका की रूचि फैशन की ओर थी।जाने माने फैशन डिजाइनर रोहित बाल को अपना आदर्श मानने वाली तुलिका उन्हीं की तरह फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बनाने की ख्वाहिश रखा करती।वह बचपन के दिनों से ही अपने डिजाइन किये हुये कपड़े पहना करती थी। उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई राजधानी पटना के प्रतिष्ठित माउंट कार्मेल स्कूल से पूरी की। इसके बाद उन्होंने पटना वुमेन्स कॉलेज से इंटरमीडियट की पढ़ाई पूरी की। इंटरमीडियट की पढ़ाई पूरी करने के बाद तुलिका आंखो में बड़े सपने दिले राजधानी दिल्ली आ गयी जहां उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा किया। इसके बाद उन्होंने कई नामचीन कंपनियों में फैशन डिजाइनर हेड के तौर पर काम किया। जल्द ही तुलिका की मेहनत रंग लायी ...

Jyoti Jha: A Story of Inspiration

Patna 29 June Jyoti Jha is an International television/ media/ fashion personality, Entrepreneur, Aircraft Engineer, Business owner, Grooming, Soft Skills and Personal Development Coach and Mentor, Holistic Yoga and Mindfulness Practitioner, Social Activist, Philanthropist, Visionary. Finalist at Femina Miss India 2004, Finalist at Tourism Model of The World 2006. “Miss Beautiful Smile” at Miss India Worldwide 2002. Born in Patna, raised, educated and worked in parts of Bihar, Jharkhand, Kolkata and Mumbai, and overseas, Jyoti has always maintained a broader perspective in her life.      Jyoti’s aura is hard to miss. When you interact with her, within minutes you can discover that she possesses a wealth of knowledge and wisdom but still values humility, kindness and spirituality. Jyoti’s qualifications and career journey: From a humble beginning to having achieved a significant amount of success in every walks of her life, she is fir...

पटना के "द पोशाक फैशन बुटिक" के तीन साल पूरे...

#पटना।  राजधानी पटना के मशहूर "द पोशाक फैशन बुटिक" के तीन साल आज पूरे हो गये। राजधानी पटना के बोरिंग रोड के पुष्पांजली कॉमप्लेक्स स्थित "द पोशाक फैशन बुटिक" की स्थापना के तीन ...