Skip to main content

Posts

Showing posts with the label Motihari East Champaran Bihar India

विभिन्न सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के सौजन्य सेबैंक रोड मोतिहारी में चला सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान।

मोतिहारी / नकुल कुमार /8083686563 मोतिहारी। आज मोतिहारी के बैंक रोड स्थित अमन क्लीनिक के पास रोटरी क्लब मोतिहारी, जिला प्रशासन मोतिहारी, चेंबर ऑफ कॉमर्स मोतिहारी, उपकृति संस्था मोतिहारी के सौजन्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान से संबंधित कार्यक्रम रोटरी क्लब के उपाध्यक्ष डॉक्टर दीपक कुमार मोतिहारी चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संजीव रंजन अभिमन्यु कुमार डॉ अमरेंद्र कुशवाहा मनोज जयसवाल एवं अन्य  अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। उक्त कार्यक्रम के तहत बिना हेलमेट के मोटरसाइकिल चालकों को फूल की माला पहनाकर, प्रेम पूर्वक हेलमेट पहन कर ही  बाइक चलाने का अनुरोध किया गया  इसके साथ ही साथ  कार चालकों को  सीट बेल्ट लगाकर ही ड्राइविंग करने  का अनुरोध किया गया एवं इसके अहमियत को समझाया गया। सभी सदस्यों ने बैंक रोड से गुजरने वाले  वाहन चालकों से यातायात के नियमों का पालन करने का अनुरोध किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिवहन पदाधिकारी अनुराग कौशल ने बताया कि हम लोग सड़क जागरूकता अभियान के तहत लोगों से यातायात के नियमों का पालन करन

राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के तीन पंचायतों में चला सदस्यता अभियान

भाजपा द्वारा 06 जुलाई से 11 अगस्त तक निर्धारित राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत आज मोतिहारी संगठन जिला अंतर्गत मोतिहारी विधानसभा के तीन पंचायत सुरुजपुर,पिपराकोठी और पण्डितपुर में मंत्री,कला,सांस्कृति एवं युवा विभाग,बिहार सरकार प्रमोद कुमार द्वारा गहन सदस्यता अभियान चलाया गया। मंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में इन तीन पंचायतों में सदस्यता अभियान के तहत लगभग आठ सौ सदस्य बनाये गए।मंत्री श्री कुमार ने उक्त अवसर पर कहा कि मोतिहारी संगठन जिला में मोतिहारी विधानसभा सदस्यता अभियान में अग्रणी भूमिका निभा रहा है और अपने कर्मठ कार्यकर्ताओं की बदौलत निश्चित तौर पर मोतिहारी विधानसभा पूरे बिहार में सदस्यता अभियान में एक सम्मानजनक स्थान लाएगा।          मंत्री श्री कुमार के नेतृत्व में सदस्यता अभियान के तहत कल सुबह 08 बजे छतौनी चौक और पूर्वाह्न 11 बजे ढेकहाँ बाजार पर सदस्यता अभियान निर्धारित है,जिसको गति प्रदान किया जाएगा।            उक्त तीन पंचायतों में चलाए गए सदस्यता अभियान में मंत्री श्री कुमार के साथ सदस्यता के सह जिला प्रभारी कामेश्वर चौरसिया,रामेश्वर सहनी, संतोष कुमार शर्मा,गौरी प्रसा

राजेश कुमार सुमन को मिला TreeMan of India अवार्ड

""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""""" 27 जुलाई 2018 को पूर्व राष्ट्रपति व भारत के मिसाईल मैन डा.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम साहब के तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर गांधी जी के कर्मभूमि मोतिहारी के टाऊन हॉल में ख्वाब फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित "कलाम को सलाम" कार्यक्रम में पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए बिहार के समस्तीपुर जिला के रोसड़ा प्रखंड अन्तर्गत ढरहा निवासी किसान श्री रामचरित्र महतो के बड़े पुत्र पर्यावरण प्रेमी श्री राजेश कुमार सुमन  को  #TreeMan_of_India  अवार्ड से मोतिहारी के पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र शर्मा नें सम्मानित किया। बताते चलें कि श्री राजेश कुमार सुमन ने पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए

तुम मुझे कपड़ा दो मैं तुम्हें झोला दूंगा कार्यक्रम को मिलने लगा जनसमर्थन

NTC CLUB MEDIA अभी  1 दिन भी नहीं बीते होंगे की  तुम मुझे कपड़ा दो मैं तुम्हें झूला दूंगा  अभियान को जन समर्थन मिलने लगा है इसका सबसे बड़ा उदाहरण आपको देखने को मिलेगा जब आप  गायत्री मंदिर  के बगल में सुधा डेयरी पर जाएंगे उसके ठीक बाहर एक पोस्टर लगाया है जिस पर एक मैसेज साफ साफ लिखा हुआ नजर आएगा जिसमें कहा गया है कि    आप अपने साथ झोला लाए , पॉलिथीन से पर्यावरण को बचाएं मालूम हो कि अभी 1 दिन पहले ही पर्यावरण को पॉलिथीन के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए चंपारण के दो लाल अभिषेक रंजन एवं केशव कृष्णा ने मिलकर एक मुहीम चलाया है जिसका नाम है  पॉलिथीन फ्री मोतिहारी  इसी उद्देश्य को लेकर चंपारण की इन दो लाल ने मोतिहारी के  जिलाधिकारीणणणणण रमण कुमार  से व्यापक स्तर पर बातचीत की जिसके बाद जिलाधिकारी ने अपने पुराने कपड़े देकर इस कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया बकौल अभिषेक रंजन  यह यह कार्यक्रम सिर्फ मोतिहारी का नहीं है बल्कि वैश्विक स्तर पर इस पर सोचने की आवश्यकता है क्योंकि पॉलिथीन डींकंपोज नहीं होता है जैसे कि अन्य जैविक पदार्थ हो जाते हैं यही कारण है कि यह हमारे पर्यावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है

पत्रकार से नाखुश: आजाद पांडे

⚡⚡NTC CLUB MEDIA/GORAKHPUR ⚡⚡ गोरखपुर के प्रख्यात समाजसेवी एवं स्माइल रोटी बैंक के फाउंडर आजाद पांडे ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए अपने Facebook पोस्ट पर अपने विषय में एक लंबी चौड़ी पोस्ट लिखी जिसमें उन्होंने अपने परिवार का स्टेटस अपने एक्सीडेंट की बातें उसके बाद जीवन बदलने की बातें एवं अपना जीवन समाज के निचले तबके के बच्चों के विकास के निमित्त समर्पित करने भीख मांगने की प्रथा पर अंकुश लगाने बच्चों में बढ़ रही नशाखोरी आदि को रोकने एवं शिक्षा से वंचित बच्चों को शिक्षा मुहैया कराने के निमित्त स्माइल रोटी बैंक की स्थापना एवं उद्देश्य आदि विस्तार से लि खी है ।                      अब हम आपको बताते हैं की घटना क्या है .... आजाद पांडे अपनी पोस्ट में लिखते हैं कि किसी पत्रकार ने 2 चार   मिनट के एक वीडियो के माध्यम से स्माइल रोटी बैंक को नकारात्मक रूप से प्रचारित-प्रसारित किया एवं आजाद पांडे की छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है आइए सबसे पहले पढ़ते हैं कि आजाद पांडे ने अपने Facebook वाल पर क्या लिखा हैं......? 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴

तुम मुझे कपड़ा दो मैं तुम्हें झोला दूंगा....

NTC CLUB MEDIA /MOTIHARI प्लास्टिक से बचने की अपील जैसा कि आप जानते हैं कि चंपारण शुरू से ही क्रांति की भूमि रही है चंपारण ने जिस क्रांति को जिस आंदोलन को जिस मुद्दे को मुखरता से उठाया है वह मुद्दा पूरी दुनिया में खड़ा भी हुआ है और उससे समाज लाभान्वित हुआ है चाहे वह आदिकवि वाल्मीकि का शुभ हो चाहे वह गांधी का युग हो चाहे वह वर्तमान में मोतीझील आंदोलन के जनक अंसार उल हक का आंदोलन हो चाहे चंपा से चंपारण के नायक करोड़पति सुशील कुमार का आंदोलन हो या वर्तमान में मोतिहारी के युवा  शोधार्थी अभिषेक रंजन  तथा केशव जी का प्लास्टिक से पर्यावरण को बचाने का आंदोलन हो  मोतिहारी के दो लाल अभिषेक रंजन एवं केशव कृष्णा ने मिलकर एक नया अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत मोतिहारी के लोगों से अपील करेंगे कि वे प्लास्टिक के थैले का उपयोग ना करें एवं अधिक से अधिक कपड़ा से बने  बैग उपयोग करें  इस कार्यक्रम का आगाज करते हुए अभिषेक रंजन ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है क्योंकि प्लास्टिक नश्वरता है निकलता है लेकिन यह हमारे मृदा को जल जल को एवं खुले में जलाने के बाद व

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जबरदस्ती गले मिल हंसी के पात्र बने हैं राहुल गांधी

NTC CLUB MEDIA / Lok Sabha अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक वाक्य ऐसा भी हुआ कि जिस समय राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर अपने विचार रख रहे थे एवं अपने प्रश्नों से सरकार को घेर रहे थे उसी क्षण राहुल गांधी ने छुआछूत की भावना का जिक्र करते हुए कहा कि आज भी छुआछूत होता रहा है उसके बाद अचानक से राहुल गांधी अपनी सीट से उठकर मोदी से गले मिलने चलें गए इतना ही नहीं Rahul Gandhi  प्रधानमंत्री जी के सामने जाकर उनसे उठने का आग्रह किया जब प्रधानमंत्री जीने का आग्रह स्वीकार नहीं किया तब राहुल गांधी ने  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बैठे बैठे हुए जबरदस्ती गले मिल कर लौटने लगे तभी प्रधानमंत्री ने उन्हें बुलाया और हाथ मिलाकर उनके काम में कुछ कहा । इतना ही नहीं राहुल गांधी जब लौटकर अपनी सीट पर आएं दोनों ने आंखों से कुछ इशारा किया प्रधानमंत्री जी के पास जाना जाकर उनसे इस तरह से गले मिलना एवं लौट के आना आने के बाद आने के बाद आंखें चमकाना यह बात यह पूरी घटना स्पीकर  सुमित्रा महाजन गुजरात को नागवार गुजरा उन्होंने तुरंत ही इस पर राहुल गांधी को डांट लगाई स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा कि मोदी से सदन क

प्लास्टिक से बचने की अपील

NTC CLUB MEDIA /MOTIHARI प्लास्टिक से बचने की अपील जैसा कि आप जानते हैं कि चंपारण शुरू से ही क्रांति की भूमि रही है चंपारण ने जिस क्रांति को जिस आंदोलन को जिस मुद्दे को मुखरता से उठाया है वह मुद्दा पूरी दुनिया में खड़ा भी हुआ है और उससे समाज लाभान्वित हुआ है चाहे वह आदिकवि वाल्मीकि का शुभ हो चाहे वह गांधी का युग हो चाहे वह वर्तमान में मोतीझील आंदोलन के जनक अंसार उल हक का आंदोलन हो चाहे चंपा से चंपारण के नायक करोड़पति सुशील कुमार का आंदोलन हो या वर्तमान में मोतिहारी के युवा  शोधार्थी अभिषेक रंजन  तथा केशव जी का प्लास्टिक से पर्यावरण को बचाने का आंदोलन हो  मोतिहारी के दो लाल अभिषेक रंजन एवं केशव कृष्णा ने मिलकर एक नया अभियान चलाया है जिसके अंतर्गत मोतिहारी के लोगों से अपील करेंगे कि वे प्लास्टिक के थैले का उपयोग ना करें एवं अधिक से अधिक कपड़ा से बने  बैग उपयोग करें  इस कार्यक्रम का आगाज करते हुए अभिषेक रंजन ने कहा कि जैसा कि हम जानते हैं कि प्लास्टिक हमारे वातावरण के लिए बहुत ही हानिकारक है क्योंकि प्लास्टिक नश्वरता है निकलता है लेकिन यह हमारे मृदा को जल जल को एवं खुले में जलाने के बाद व

12 साल तक की बच्चियों से रेप के दोषियों को होगी फांसी, कैबिनेट की लगी मुहर

NTC CLUB MEDIA/TARUN TARAKANT 18.07.2018 कैबिनेट ने 12 साल से कम उम्र की बच्चियों से रेप के मामलों में मृत्युदंड की सजा के प्रावधान से जुड़े विधेयक पर भी मुहर लगा दी है। इसके तहत 12 साल से कम उम्र की लड़कियों के साथ रेप की घटना पर मौत की सजा देने का प्रावधान होगा। यह विधेयक संसद के मौजूदा सत्र में पारित कराने की योजना है। इस संबंध में पहले अध्यादेश लाया गया था। कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने यहां पत्रकारों को बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में आज यह फैसला किया गया है। संसद द्वारा मंजूर कर लिए जाने के बाद आपराधिक कानून (संशोधन) विधेयक -2018 आपराधिक कानून (संशोधन) अध्यादेश की जगह लेगा जिसे बीते 21 अप्रैल को लागू किया गया था।  जम्मू-कश्मीर के कठुआ में एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक महिला से बलात्कार की घटनाओं पर देश भर में पैदा हुए आक्रोश के बाद यह अध्यादेश लाया गया था। प्रसाद ने कहा कि कैबिनेट ने गृह मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए विधेयक के मसौद को अपनी मंजूरी दी।   एक अधिकारी ने बताया कि विधेयक में 12 साल से कम उम्र की लड़कियों से बलात्कार के दोषियों के